झाबुआ। देशभर में भारतीय जनता पार्टी नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली, जुलूस और ज्ञापन दे रही है. CAA के समर्थन में बीजेपी ने मिस कॉल अभियान चलाया है. इसी को लेकर झाबुआ जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किन्नर समुदाय के बीच जाकर CAA के बारे में बताया.
सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में झाबुआ में किन्नर समुदाय में बीजेपी के साथ खड़े दिखाई दिए, यहां किन्नर गुरु ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के समर्थन में मिस कॉल अभियान का समर्थन किया और इसके सहभागी भी बने.
बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश दुबे और बीजेपी के मंडल नेताओं ने किन्नर समुदाय से जुड़े लोगों को भी नागरिकता संशोधन कानून लागू करने पर देश के गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में मिस कॉल करवाया. इस दौरान किन्नर गुरु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अच्छा बताते हुए देश के लोगों से उनका समर्थन करने की अपील भी की.