उज्जैन/खंडवा/झाबुआ। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले अतिथियों का ओंकारेश्वर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. (Pravasi Bharatiya Sammelan 2023) रविवार को विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने खंडवा पहुंचकर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन किए, वहीं अलावा केंद्रीय खेल मंत्री भी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. इसके अलावा मेहमानों की सुरक्षा व्यवस्था देखते हुए झाबुआ से जुड़ी गुजरात व राजस्थान राज्य की सीमा पर अलर्ट है.
मीनाक्षी लेखी ने किया नौका विहार: रविवार को विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी सहित बडी संख्या में अतिथियों का आगमन हुआ. उन्हे नर्मदा जी में नौका विहार भी करवाया गया. मीनाक्षी लेखी ने दर्शन व्यवस्था और यहां के प्राकृतिक सौदर्य की प्रशंसा की. मंदिर में प्रसादी और फूल आदि सामग्री पालीथीन में लाने पर प्रतिबंध के अलावा उन्होने मां नर्मदा को निर्मल रखने के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होनें कहा कि रासायनिक रंगों का उपयोग न हो इसका भी ख्याल रखना चाहिए.
कई देशों से पहुंचे प्रवासी: ओंकारेश्वर में अतिथियों के सत्कार के लिए प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट ने व्यवस्था की है. प्रवासी अतिथियों को भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का चित्र स्मृति स्वरूप भेंट कर सॉल पहनाकर कर स्वागत किया जा रहा है. दो दिनों में यहां यूके, कतर, आस्ट्रेलिया, लंदन दुबई, यूएसए के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से प्रवासी दर्शन करने पहुंचे हैं. रविवार दोपहर मलेशिया के एक 25 सदस्यी प्रतिनिधि मंडल ने दर्शन-पूजन किया. मंदिर परिसर में उन्होने प्रवासी भारतीय दिवस 2023 के बैनर के साथ फोटो भी खिंचवाएं. एसडीएम सीएस सोलंकी ने बताया कि प्रवासी अतिथियों की आगवानी ब्रम्हपुरी घाट पर की जा रही है. यहां से झूला पुल होते हुए अतिथियों को ज्योतिर्लिंग मंदिर ले जाया जा रहा है. दर्शन-पूजन कर उन्हे स्मृति चिंह मंदिर ट्र्रस्ट की ओर से दिए जा रहे हैं.
MP: CM ने गाना गाकर का किया Welcome, छप्पन पर प्रवासियों ने उठाया खाने का लुत्फ, किया पौधारोपण
महाकाल दर्शन के लिए पहुंचे अनुराग ठाकुर: उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे खेल, युवा मामलों और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर. (Minister Anurag Thakur Arrives in Mahakaleshwar) यहां उन्होंने महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया. महाकालेश्वर मंदिर के पंडे पुजारी होने मंत्री अनुराग ठाकुर का पूजन अभिषेक संपन्न कराया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इंदौर में चल रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. सूचना प्रसारण मंत्री बीती रात को सड़क मार्ग से सीधे महाकाल मंदिर पहुंचे. भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक करने के बाद अनुराग ठाकुर वापस इंदौर के लिए रवाना हो गए.
झाबुआ में बॉर्डर पर अलर्ट: इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मद्देनजर झाबुआ से जुड़ी गुजरात व राजस्थान राज्य की सीमा पर अलर्ट है. इन दोनों राज्यों से आने वाले प्रत्येक वाहन की जांच की जा रही है. इसके अलावा तीनों रेल्वे स्टेशन और नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे के जरिए इंदौर जाने वाले लोगों की आकस्मिक रूप से जांच की जा रही है. ताकि कोई भी असमाजिक तत्व इस रास्ते से प्रवेश न कर सके. इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में 70 देशों से करीब साढ़े तीन हजार प्रवासी भारतीयों के साथ गुयाना और सूरीनाम के राष्ट्रपति, गबोन के प्रधानमंत्री के अलावा चार देशों के मंत्री, सांसद तथा छह देशों के काउंसलेट जनरल व हाई कमिश्नर शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे.