झाबुआ। झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए हुए मतदान के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया रिलैक्स दिखाई दिए. चुनावी तैयारी और प्रचार के दौरान कांतिलाल भूरिया ने एक महीने तक जमकर जमीनी कसरत की. अब उपचुनाव खत्म होने के बाद वे आराम से दिखे.
विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग शांतिपूर्ण होने पर उन्होंने संतोष जताया है. साथ ही झाबुआ की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. कांतिलाल भूरिया ने दावा करते हुए कहा कि झाबुआ की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है और 24 अक्टूबर को इससे पर्दा भी उठा जाएगा. बुधवार को कांतिलाल भूरिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपने घर पर मुलाकात की और मतदान को लेकर जानकारी ली. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने भूरिया को अग्रिम जीत की बधाई भी दी है.
विधानसभा झाबुआ सीट पर सोमवार को हुए उपचुनाव के लिए लगभग 62 फीसदी मतदान हुआ है. यहां चुनावी मैदान में 5 प्रत्याशी हैं. इनमें कांग्रेस से कांतिलाल भूरिया, भाजपा से भानु भूरिया के अलावा तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी खड़े हुए हैं. 24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम आएंगे.