झाबुआ। प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने के चक्कर में दिग्गज आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया अपनी ही पंजाब सरकार को घेर बेठे और कहा की पंजाब की सरकार मध्यप्रदेश को सड़ा गेहूं दे रही है. जिले में खराब गेहूं सप्लाई का मामला सामने आने के बाद आज सर्किट हाउस पर कांतिलाल भूरिया ने प्रेसवर्ता का आयोजन किया गया था.
झाबुआ विधायक और दिग्गज आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया ने प्रेस कॉफेंस में पंजाब की अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया. झाबुआ विधायक ने कहा कि पंजाब मध्यप्रदेश को सड़ा हुआ गेहूं दे रही है और मध्य प्रदेश सरकार इसी गेहूं को आदिवासियों को बांटने के लिए भेज रही है.
कांतिलाल भूरिया शायद यह भूल गए कि पंजाब में कांग्रेस की ही सरकार है और वे भाजपा सरकार को घेरने मे अपनी ही सरकार को घेर बैठे. कांतिलाल भूरिया ने कहा कि पंजाब की मंडियों से सड़ा गेहूं प्रदेस को मिल रहा है, साथ ही सिहोर से सड़ा हुआ गेहूं आदिवासियों के लिए भेज कर आदिवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. कांतिलाल भूरिया ने कहा कि इस पूरे मामले को वे आने वाले दिनों विधानसभा मे भी उठाएंगे.