ETV Bharat / state

कांतिलाल भूरिया ने प्रभात झा को बताया बरसाती मेंढक, अपने गिरेबां में झांकने की दी नसीहत

कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा पर पलटवार किया है. उन्होंने बीजेपी नेताओं को सलाह दी है कि पहले वे अपने गिरेबां में झांकें फिर किसी पर आरोप लगाएं.

कांतिलाल भूरिया ने प्रभात झा पर किया पलटवार
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 1:09 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 6:14 PM IST

झाबुआ। झाबुआ विधानसभा उपचुनाव की सियासी जंग रोचक हो चली है. जुबानी जंग के दौरान बीजेपी-कांग्रेस में वार-पलटवार का दौर जारी है. कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा पर हमला बोला है. कांतिलाल भूरिया ने प्रभात झा को बरसाती मेंढक बताते हुए कहा कि बीजेपी नेता पहले अपने गिरेबां में झांकें फिर दूसरों पर आरोप लगाएं.

कांतिलाल भूरिया ने प्रभात झा पर किया पलटवार

भूरिया ने पूछे तीखे सवाल

भूरिया ने प्रभात झा के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कांतिलाल भूरिया पर झाबुआ में मेडिकल कॉलेज रुकवाने का आरोप लगाया था. कांतिलाल भूरिया ने कहा कि बीजेपी बताए कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिला. मध्यप्रदेश में 15 साल तक सरकार रहने के बाद झाबुआ में मेडिकल कॉलेज क्यों नहीं बनाया गया.

'आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबां में झांके बीजेपी'

कांतिलाल भूरिया ने पूछा कि शिवराज सरकार के वक्त कोई विकास नहीं हुआ, अगर हुआ है तो बीजेपी बताए. बीजेपी नेताओं को बरसाती मेंढक बताते हुए उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है, जब बीजेपी नेता नजर आते हैं और चुनाव होते ही गायब हो जाते हैं. भाजपा सिर्फ आरोप लगाने का काम करती है, आरोप लगाने से पहले भाजपा को अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए.

कांतिलाल भूरिया ने किया विकास का दावा

कांतिलाल भूरिया ने कहा कि उनके सांसद रहते ही उन्होंने लोकसभा क्षेत्र रतलाम में मेडिकल कॉलेज बनाने की पहल की थी, जो आज स्थापित हो चुका है. कांतिलाल भूरिया ने दावा करते हुए कहा कि झाबुआ में इंजीनियरिंग कॉलेज भी उन्होंने खुलवाया था, मगर राज्य शासन द्वारा राशि जमा नहीं कराने के चलते मेडिकल कॉलेज की सौगात झाबुआ को नहीं मिल सकी.

शिवराज को बताया दोषी

कांतिलाल भूरिया ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद प्रभात झा को आड़े हाथों लिया. साथ ही कहा कि मेरे प्रयासों से ही झाबुआ में रेल लाइन आ रही है. दाहोद-इंदौर, अलीराजपुर-धार रेल लाइन परियोजना का काम भाजपा की प्रदेश सरकार के चलते धीमा हुआ, जिसके लिए उन्होंने शिवराज को दोषी बताया.

बीजेपी देख रही मुंगेरीलाल के सपने

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने झाबुआ में बीजेपी की जीत का दावा किया था और सरकार गिराने की धमकी दी थी. जिस पर कांतिलाल भूरिया ने कहा कि भाजपाई मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. भूरिया ने झाबुआ से खुद के जीतने का दावा किया.

झाबुआ। झाबुआ विधानसभा उपचुनाव की सियासी जंग रोचक हो चली है. जुबानी जंग के दौरान बीजेपी-कांग्रेस में वार-पलटवार का दौर जारी है. कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा पर हमला बोला है. कांतिलाल भूरिया ने प्रभात झा को बरसाती मेंढक बताते हुए कहा कि बीजेपी नेता पहले अपने गिरेबां में झांकें फिर दूसरों पर आरोप लगाएं.

कांतिलाल भूरिया ने प्रभात झा पर किया पलटवार

भूरिया ने पूछे तीखे सवाल

भूरिया ने प्रभात झा के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कांतिलाल भूरिया पर झाबुआ में मेडिकल कॉलेज रुकवाने का आरोप लगाया था. कांतिलाल भूरिया ने कहा कि बीजेपी बताए कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिला. मध्यप्रदेश में 15 साल तक सरकार रहने के बाद झाबुआ में मेडिकल कॉलेज क्यों नहीं बनाया गया.

'आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबां में झांके बीजेपी'

कांतिलाल भूरिया ने पूछा कि शिवराज सरकार के वक्त कोई विकास नहीं हुआ, अगर हुआ है तो बीजेपी बताए. बीजेपी नेताओं को बरसाती मेंढक बताते हुए उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है, जब बीजेपी नेता नजर आते हैं और चुनाव होते ही गायब हो जाते हैं. भाजपा सिर्फ आरोप लगाने का काम करती है, आरोप लगाने से पहले भाजपा को अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए.

कांतिलाल भूरिया ने किया विकास का दावा

कांतिलाल भूरिया ने कहा कि उनके सांसद रहते ही उन्होंने लोकसभा क्षेत्र रतलाम में मेडिकल कॉलेज बनाने की पहल की थी, जो आज स्थापित हो चुका है. कांतिलाल भूरिया ने दावा करते हुए कहा कि झाबुआ में इंजीनियरिंग कॉलेज भी उन्होंने खुलवाया था, मगर राज्य शासन द्वारा राशि जमा नहीं कराने के चलते मेडिकल कॉलेज की सौगात झाबुआ को नहीं मिल सकी.

शिवराज को बताया दोषी

कांतिलाल भूरिया ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद प्रभात झा को आड़े हाथों लिया. साथ ही कहा कि मेरे प्रयासों से ही झाबुआ में रेल लाइन आ रही है. दाहोद-इंदौर, अलीराजपुर-धार रेल लाइन परियोजना का काम भाजपा की प्रदेश सरकार के चलते धीमा हुआ, जिसके लिए उन्होंने शिवराज को दोषी बताया.

बीजेपी देख रही मुंगेरीलाल के सपने

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने झाबुआ में बीजेपी की जीत का दावा किया था और सरकार गिराने की धमकी दी थी. जिस पर कांतिलाल भूरिया ने कहा कि भाजपाई मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. भूरिया ने झाबुआ से खुद के जीतने का दावा किया.

Intro:झाबुआ : विधानसभा उपचुनाव को लेकर जुबानी जंग लगातार तेज होती जा रही है दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगाने से बाज नहीं आ रहे। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कांतिलाल भूरिया पर झाबुआ में मेडिकल कॉलेज रुकवाने का आरोप लगाने के बाद कांतिलाल भूरिया ने प्रभात झा पर पलटवार किया है । भूरिया ने कहा कि भाजपा पहले यह बताएं कि 20000000 युवाओं को रोजगार देने की बात किसने कही थी,उसका क्या हुआ। मध्य प्रदेश में 15 सालों में किसकी सरकार थी तो झाबुआ में क्यों नही बनाया मेडिकल कॉलेज , झाबुआ में क्या विकास हुआ यह बताएं उन्होंने कहा कि भाजपा नेता बरसाती मेंढक की तरह है जो चुनाव आते ही निकल आते हैं।


Body:कांतिलाल भूरिया ने कहा कि उनके सांसद रहते ही उन्होंने लोकसभा क्षेत्र रतलाम में मेडिकल कॉलेज बनाने की पहल की थी और आज रतलाम में स्थापित हो चुका है ,मेडिकल कॉलेज उन्हीं की देन है। झाबुआ में इंजीनियरिंग कॉलेज भी खुलवाया था मगर राज्य शासन द्वारा राशि जमा न कराने के चलते मेडिकल कॉलेज की सौगात झाबुआ को नहीं मिल सकी । भाजपा सिर्फ आरोप लगाने का काम करती है आरोप लगाने से पहले भाजपा को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए ।


Conclusion:कांतिलाल भूरिया ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद प्रभात झा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके प्रयासों से ही झाबुआ में रेल लाइन आ रही है ।दाहोद - इंदौर , अलीराजपुर - धार रेल लाइन परियोजना का काम भाजपा की प्रदेश सरकार के चलते धीमा हुआ जिसके लिए उन्होंने शिवराज को दोषी बताया । भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय झाबुआ से उपचुनाव जीतने पर सरकार गिराने की धमकी पर कांतिलाल भूरिया ने कहा कि भाजपाई मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। भूरिया ने झाबुआ से खुद के जीतने का दावा किया ।

Last Updated : Oct 14, 2019, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.