झाबुआ। फाइनेंशियल इयर 2018-19 में लक्ष्य से ज्यादा टैक्स की वसूली करने वाले परिवहन विभाग को नए वित्तीय वर्ष में 45 करोड़ की राजस्व वसूली का टारगेट सरकार से मिला है. झाबुआ परिवहन विभाग को 2019-20 में 45 करोड़ रुपए का लक्ष्य वसूल करके सरकार को देना है.वहीं दिसंबर 2019 तक परिवहन विभाग ने 32 करोड़ रु. की राजस्व वसूली कर ली है.
परिवहन विभाग अब बकायेदारों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई कर रहा हैं, जिसके चलते अब परिवहन विभाग सड़कों पर उतर गया है. झाबुआ में सडक़ बनाने वाली आईवीआरसीएल कंपनी के 17 वाहनों को यातायात विभाग ने मार्च 2019 में टैक्स ना जमा कराने पर पकड़ा था. इन वाहनों पर लगभग 28 लाख रुपए का टैक्स बकाया था, जो बढ़कर 30 लाख से ज्यादा हो गया है.
इस राशि की वसूली के लिए विभाग के अधिकारियों ने प्रस्ताव बनाकर भेजा है, जिसकी स्वीकृति आने पर इन वाहनों के खिलाफ नीलामी की कार्रवाई भी की जाएगी.वहीं जिला परिवहन अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सरकार की ओर से दिए गए लक्ष्य की पूर्ति के लिए लगातार परिवहन विभाग कार्रवाई कर रहा है. जनवरी से मार्च तक विभाग को दिए गए लक्ष्य की पूर्ति के लिए अभियान चलाया जाएगा, इस संबंध में पुराने बकायादारों के खिलाफ बड़ी और प्रभावी कार्रवाई भी प्रस्तावित है.