झाबुआ। मध्य प्रदेश में सड़कों की दुर्दशा को लेकर कई मंत्रियों ने नाराजगी जताई है, लेकिन आज तक इन सड़कों के हालात सुधरे नहीं हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तक खराब सड़कों से परेशान हैं. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह अपनी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के न बनने पर पिछले सप्ताह ही जूते-चप्पल का त्याग कर चुके हैं. उधर, सड़क मार्ग से झाबुआ आए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अलग ही दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि वे तो सरपट यहां आ गए और ऐतिहासिक तौर पर प्रदेश में सड़क, बिजली और पानी की समस्या नहीं है. इन तीनों बातों और दावों के बीच जब हमने झाबुआ से गुजरात राज्य की सीमा पर स्थित पिटोल कस्बे तक जाकर रियलिटी चेक किया तो यहां भी सड़क की बदहाली साफ नजर आई.
नेशनल हाईवे बदहाली का शिकार: सबसे खराब स्थिति बैतूल-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर ग्राम कयड़ावद से आगे गुजरात जाने वाले रास्ते और मेघनगर सड़क की है. नेशनल हाईवे का काम अधूरा पड़ा है. इसके पास से ही नीचे की तरफ से मेघनगर जाने वाली सड़क मानो गायब हो चुकी है. वाहन गुजरने के दौरान दोनों ही तरफ केवल धूल के गुबार नजर आते हैं. यहां हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है. इसी तरह फूलमाल से पिटोल के बीच में ग्राम पांच के नाके पर भी नेशनल हाईवे बदहाली का शिकार हो रहा है, जबकि इस रास्ते से रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं.
अलीराजपुर में सड़कों की हालत खराब, ग्रामीणों का चलना भी दूभर
परेशानी वाहन चालकों की जुबानी:
- अजहर शेख के अनुसार झाबुआ से मेघनगर की रोड बेहद खराब है. दो दिन पहले यहां पर एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. प्रशासन इस रोड को जल्द से जल्द ठीक कराये.
- अफरोज खान कहते हैं फुलमाल से पिटोल की तरफ जाने वाली सड़क अधूरी पड़ी है. यहां हमेशा धूल मिट्टी उड़ती रहती है. आवागमन में समय भी ज्यादा लग रहा है. गाड़ियों में भी नुकसान हो रहा है.
- गैरेज संचालक योगेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि, नेशनल हाईवे स्थित फुलमाल तिराहे पर तो इतनी धूल उड़ती है कि सांस लेना मुश्किल हो जाता है. रावत की तरफ जाने वाले रास्ते में भी पिटोल तक रोड बेहद खराब है. मध्य प्रदेश सरकार को इस दिशा में विचार करना चाहिए.
वीडी शर्मा ने कहा, मैं तो सरपट आ गया: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सड़क मार्ग से थांदला में आयोजित भाजपा अजजा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे. सड़क के मुद्दे पर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, मैं तो सरपट यहां आ गया. प्रदेश में ऐतिहासिक रूप से सड़क, बिजली और पानी की समस्या नहीं है. यदि कहीं कोई गड़बड़ी है तो उसे ठीक करेंगे. पिछले दिनों सड़क के मुद्दे पर बैठक आयोजित हुई थी. इसमें नेशनल हाईवे अथोरिटी के अधिकारियों को खराब हिस्से में मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं.