झाबुआ। आदिवासी अंचल झाबुआ ने सामुदायिक पुलिसिंग के जरिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. सीएम हेल्प लाइन और मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चरण-02 के अन्तर्गत लंबित प्रकरणों के निराकरण में झाबुआ ने बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल, हाल ही में शासन ने 1अप्रैल 2022 से 30 अप्रैल 2023 तक की स्थिति में प्रकरणों का समाधान करने पर जिलेवार ग्रेडिंग जारी की है, जिसमें झाबुआ ने प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है. यह उपलब्धि हासिल करने के लिए पुलिस प्रशासन ने योजना बनाकर काम किया.
झाबुआ को कुल 94.45 अंक प्राप्तः एसपी अगम जैन ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को सीएम हेल्पलान और मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चरण- 02 के अन्तर्गत लम्बित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए. इसी दौरान सभी थानों पर लगातार जन सेवा अभियान शिकायत निराकरण शिविर लगाए गए और सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया गया, जब शुक्रवार को जिलेवार ग्रेडिंग जारी की गई तो इसमें वेटेज के आधार पर झाबुआ को कुल 94.45 अंक प्राप्त हुए, जिसके आधार पर झाबुआ जिले की ‘ए’ रेटिंग रही. इस आधार पर सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में झाबुआ जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
एसपी अगम जैन ने दी बधाईः इस उपलब्धि पर एसपी अगम जैन ने एएसपी पीएल कुर्वे के साथ सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारी, एसपी ऑफिस की सीएम हेल्पलाइन शाखा के प्रभारी रालेश मेडा और सहायक अनिल सिंह डावर को बधाई दी. साथ ही इनाम की भी घोषणा की. उन्होंने आने वाले महीनों में और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित भी किया.
अप्रैल में झाबुआ को पहला स्थानः वर्ष 2023 में टॉप तीन में झाबुआ पुलिस विगत 4 माह से समूह में जिलों के बीच टॉप थ्री में अपना स्थान बनाती आ रही है. जनवरी में भी झाबुआ जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था, जबकि फरवरी और मार्च माह में तीसरा स्थान हासिल किया था. जबकि अप्रैल माह में झाबुआ ने फिर से पहला स्थान हासिल किया. इंदौर डीआईजी ग्रामीण चंद्रशेखर सोलंकी ने कहा कि झाबुआ पुलिस की इस उपलब्धि पर मैं एसपी अगम जैन और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं. सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करने में झाबुआ जिले ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. यह पूरे जिले के लिए गौरव की बात है.