झाबुआ। मध्य प्रदेश सहित गुजरात और कर्नाटक में अपराध की बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाली लुटेरी गैंग का झाबुआ पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस गैंग के सात सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा है, जिन्होंने 40 से ज्यादा आपराधिक घटनाओं को कई जगह पर अंजाम दिया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपियों के पास से साढ़े चार किलो सोने-चांदी के आभूषण, नगदी, देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, फलिया सहित कई देसी हथियार बरामद किए हैं.
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से सोने-चांदी और लूट के सामान खरीदने वाले 3 ज्वेलर्स को भी आरोपी बनाया है. जानकारी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ झाबुआ, अलीराजपुर, धार, मोरबी (गुजरात), उत्तर कन्नड़, दक्षिण कन्नड़ (कर्नाटक) में 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वहीं इस आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद SP ने टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को 15000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- मोस्ट वांटेड 6 आरोपियों का पर्दाफाश, सभी बना रहे थे डकैती की योजना