झाबुआ। जिले की आदिवासी बहुल कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास थांदला और मेघनगर के साथ-साथ झाबुआ बालिका छात्रावास का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. जिला प्रशासन ने थांदला बालिका छात्रावास में सुरक्षा के बहाने अघोषित अवकाश घोषित कर 142 छत्राओं को छात्रावास से रवाना कर दिया. जहां एक तरफ इस निर्णय की आलोचना हो रही है वहीं इस मामले में राजनीतिक एंट्री भी हो गई.
सरकारी हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओं को वार्डन द्वारा प्रताडित करने, रूपये की मांग और पर्याप्त भोजन ना देने का मामला अब राजनीतिक रंग भी लेने लगा है. बुधवार को ABVP के छात्रों ने थांदला में आंदोलन कर आग में घी डाल दिया है.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भानू भूरिया ने छात्राओ की समस्या को लेकर कलेक्टर से मुलाकात कर व्यवस्थाओ में सुधार करने को कहा है. भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार में छात्रावास भृष्टाचार किया जा रहा है. भानू भूरिया ने छात्रावासों में सुधार ना होने पर झाबुआ दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री कमलनाथ का घेराव करने की धमकी दी है