ETV Bharat / state

झाबुआ के किसानों का पाक पीएम को ऑफर, कहा- 'PoK दो, टमाटर लो'

पाकिस्तान में टमाटर की बढ़ती कीमतों को देखते हुए झाबुआ के किसानों ने पाक पीएम को पत्र लिखकर कुछ शर्तों के साथ टमाटर देने की पेशकश की है.

author img

By

Published : Nov 25, 2019, 8:39 PM IST

Updated : Nov 25, 2019, 10:45 PM IST

POK दो टमाटर लो

झाबुआ। काली करतूतों वाले पाकिस्तान के नेता इन दिनों भारत से नाराजगी जता कर भले ही खुश हो रहे हों, लेकिन वहां की जनता को टमाटर खाने के लिए ऊंची कीमत चुकानी पड़ रही है, जिसको देखते हुए झाबुआ के किसानों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर एक पेशकश की है, इस पेशकश में ये ऑफर पाकिस्तान को दिया गया है कि वो चाहें तो पीओके भारत को देकर भारत से टमाटर ले सकते हैं.

झाबुआ के किसानों ने पाक पीएम को ऑफर


'पीओके दो और टमाटर लो', ये मांग को सियासी नारा नहीं बल्कि झाबुआ के टमाटर उगाने वाले किसानों का पाकिस्तान को ऑफर है. लाल टमाटर के लिए मोहताज हो रहे पाकिस्तान को ये ऑफर भारत से माफी, पीओके और दाऊद इब्राहिम, हाफिज सईद के बदले देने का ऑफर झाबुआ के किसानों ने पाकिस्तान को दिया है. यहां के किसानों का मानना है अगर पाकिस्तान उनकी शर्त मान लेता है, तो पाकिस्तान के लोगों की थाली का जायका बढ़ सकता है.

Jhabua farmers offer Pak PM
झाबुआ के किसानों ने पाक पीएम को ऑफर


पुलवामा हमले के बाद से नहीं दे रहे टमाटर

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को निर्यात किए जाने वाले टमाटर पर रोक लगा दी है, जिसका नतीजा ये हुआ है अब पड़ोसी मुल्क में टमाटर के भाव आसमान छूने लगे हैं. पाकिस्तान में टमाटर के भाव चार सौ से लेकर पांच सौ रुपए किलो तक पहुंच गए हैं.

पत्र और ट्वीट कर दिया ऑफर
किसानों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पत्र लिखा है, जिनमें उन्होंने कहा कि आपके यहां टमाटर की कीमत देखकर ये पत्र लिख रहे हैं, पाकिस्तान को अगर टमाटर चाहिए, तो पहले पीओके, दाऊद इब्राहिम, हाफिज सईद भारत को सौंप दें और भारत से माफी मांग लें, तो उन्हें टमाटर देने पर विचार किया जा सकता है. इसके अलावा एक किसान महेन्द्र हामड़ ने पत्र को ट्वीट भी किया है, जिसे पाकिस्तानी पीएम इमरान खान और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग किया गया है.

Jhabua farmers offer Pak PM
झाबुआ के किसानों ने पाक पीएम को ऑफर

हालांकि अभी किसान महेन्द्र हामड़ के ट्वीट का कोई जबाव नहीं आया है. पर एक बात तो बिल्कुन साफ है कि पाकिस्तान को आसमान छूते टमाटर के दामों से निजात चाहिए, तो झाबुआ के किसान उसकी मदद जरूर कर सकते हैं. बशर्ते पाकिस्तान किसानों की बात मान ले और पीओके भारत को सौंप दे.

झाबुआ। काली करतूतों वाले पाकिस्तान के नेता इन दिनों भारत से नाराजगी जता कर भले ही खुश हो रहे हों, लेकिन वहां की जनता को टमाटर खाने के लिए ऊंची कीमत चुकानी पड़ रही है, जिसको देखते हुए झाबुआ के किसानों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर एक पेशकश की है, इस पेशकश में ये ऑफर पाकिस्तान को दिया गया है कि वो चाहें तो पीओके भारत को देकर भारत से टमाटर ले सकते हैं.

झाबुआ के किसानों ने पाक पीएम को ऑफर


'पीओके दो और टमाटर लो', ये मांग को सियासी नारा नहीं बल्कि झाबुआ के टमाटर उगाने वाले किसानों का पाकिस्तान को ऑफर है. लाल टमाटर के लिए मोहताज हो रहे पाकिस्तान को ये ऑफर भारत से माफी, पीओके और दाऊद इब्राहिम, हाफिज सईद के बदले देने का ऑफर झाबुआ के किसानों ने पाकिस्तान को दिया है. यहां के किसानों का मानना है अगर पाकिस्तान उनकी शर्त मान लेता है, तो पाकिस्तान के लोगों की थाली का जायका बढ़ सकता है.

Jhabua farmers offer Pak PM
झाबुआ के किसानों ने पाक पीएम को ऑफर


पुलवामा हमले के बाद से नहीं दे रहे टमाटर

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को निर्यात किए जाने वाले टमाटर पर रोक लगा दी है, जिसका नतीजा ये हुआ है अब पड़ोसी मुल्क में टमाटर के भाव आसमान छूने लगे हैं. पाकिस्तान में टमाटर के भाव चार सौ से लेकर पांच सौ रुपए किलो तक पहुंच गए हैं.

पत्र और ट्वीट कर दिया ऑफर
किसानों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पत्र लिखा है, जिनमें उन्होंने कहा कि आपके यहां टमाटर की कीमत देखकर ये पत्र लिख रहे हैं, पाकिस्तान को अगर टमाटर चाहिए, तो पहले पीओके, दाऊद इब्राहिम, हाफिज सईद भारत को सौंप दें और भारत से माफी मांग लें, तो उन्हें टमाटर देने पर विचार किया जा सकता है. इसके अलावा एक किसान महेन्द्र हामड़ ने पत्र को ट्वीट भी किया है, जिसे पाकिस्तानी पीएम इमरान खान और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग किया गया है.

Jhabua farmers offer Pak PM
झाबुआ के किसानों ने पाक पीएम को ऑफर

हालांकि अभी किसान महेन्द्र हामड़ के ट्वीट का कोई जबाव नहीं आया है. पर एक बात तो बिल्कुन साफ है कि पाकिस्तान को आसमान छूते टमाटर के दामों से निजात चाहिए, तो झाबुआ के किसान उसकी मदद जरूर कर सकते हैं. बशर्ते पाकिस्तान किसानों की बात मान ले और पीओके भारत को सौंप दे.

Intro:झाबुआ : पीओके दो और टमाटर लो, ये मांग को सियासी नहीं बल्कि झाबुआ जिले के टमाटर उत्पादक किसानों ने की है..... लाल टमाटर के लिए मोहताज हो रहे पाकिस्तान के लिए विशेष ऑफर झाबुआ जिले के टमाटर उत्पादक किसानों ने दिया है....पाकिस्तान अगर उनकी शर्त मान लेता है तो पाकिस्तान के लोगों की थाली का जायका और बढ़ा सकता है...
झाबुआ के देशभक्त किसानों ने अपनी देशभक्ति का एक और परिचय दिया है...पेटलावद के किसान अपना टमाटर पाकिस्तान को देने पर विचार कर सकते हैं लेकिन तभी जब पाकिस्तान उनकी शर्ते मान लेता है....इन किसानों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पत्र लिखा है, जिनमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अगर टमाटर चाहिए तो पहले पीओके भारत को सौंप दें,
.
Body:पेटलावद में बड़े स्तर पर टमाटर का उत्पादन होता है.....यहां का टमाटर ट्रक से दिल्ली पहुंचता है, वहां से पाकिस्तान जाता है...उरी और पुलवामा हमले के बाद इन किसानों ने अपना टमाटर पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया था ।
हालात ये हैं कि पाकिस्तान में इस वक्त टमाटर के भाव 400 रू. किलो से भी ज्यादा है, किसानों ने अपने पत्र को ट्वीट भी किया है, किसान महेन्द्र हामड़ ट्वीट करते हुए लिखा है कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान आपसे गुजारिश है कि भारत से लिखित में अपने कर्मों की माफी मांगे । पीओके के साथ दाऊद इब्राहिम और
हाफिज सईद को सौंपे । तब हम झाबुआ के किसान आपको टमाटर देने पर विचार करेंगे । आपके यहां टमाटर की कीमत देखकर यह पत्र लिख रहे हैं । जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमतंत्री इमरान खान को टैग
किया गया है.Conclusion:.हालांकि अभी किसान महेन्द्र हामड़ के ट्वीट का कोई जबाव नहीं आया है....लेकिन अगर पाकिस्तान को आसमान छूते टमाटर के दामों से निजात पाना है तो झाबुआ के किसान उनकी मदद कर सकते हैं , बशर्ते पाकिस्तान किसानों की बात मान ले और पीओके भारत को सौंप दें ।
बाइट01- महेन्द्र हामड़, किसान
बाइट02- जितेन्द्र पाटीदार, किसान
बाइट03- पुरषोत्तम पादीटार, किसान

Last Updated : Nov 25, 2019, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.