ETV Bharat / state

झाबुआ की फाइनेंस कंपनी में हुई थी चोरी, कर्मचारी ही निकला चोर, 2 दिन पहले बनाया था प्लान - Victor Finance Company Employee Stolen Money

झाबुआ की फाइनेंस कंपनी में 2 जनवरी को चोरी हुई थी, जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने वहां काम कर रहे एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने चोरी के लिए योजना बनाई थी और फिर वारदात को अंजाम दिया था (Jhabua Finance Company employee theft). पुलिस ने उसके पास से 9 लाख 58 हजार रुपए और 1 मोटरसाइकिल भी जब्त की है.

Jhabua Finance Company employee theft
झाबुआ फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने की चोरी
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 4:05 PM IST

झाबुआ। जिला पुलिस ने विक्टर फाइनेंस कंपनी में हुई 9 लाख से अधिक की चोरी का खुलासा कर दिया है. मुख्य आरोपी कंपनी का ही कर्मचारी निकाला है. उसने दूसरी चाभी से लॉकर खोलकर रकम निकाल ली थी और फिर खुद पर शक न हो, इसलिए रकम के साथ खुद की बाइक अपने भाई को थमा दिया था. बाद में चोरी की झूठी कहानी गढ़ पुलिस को बताई थी(Jhabua Finance Company employee theft). पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 9 लाख 58 हजार रुपए जब्त कर लिए हैं. उसके भाई और एक नाबालिग आरोपी की तलाश की जा रही है.

एसपी ने किया घटनास्थल का मुयाना: बुधवार को एसपी अगम जैन ने पूरी घटना का खुलासा किया है. उन्होंने बताया 2 जनवरी को विक्टर फाइनेंस कंपनी के मैनेजर सुनील ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, अज्ञात बदमाश ब्रांच का लॉकर तोड़कर नकदी चुरा ले गए. उनकी कंपनी के कर्मचारी निलेश मेड़ा की बाइक भी नहीं है. पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. लाखों की चोरी का मामला होने की वजह से एसपी अगम जैन खुद घटनास्थल पर पहुंचे थे.

इस तरह पुलिस पहुंची मुख्य आरोपी तक: पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सारी कड़ी को एक साथ जोड़ा. जिसमें पता चला की लॉकर वाले कमरे में नीलेश मेड़ा निवासी रूपापाड़ा और बबलू सिंगाड़ सोए थे. पीछे वाले कमरे में बबलू मेड़ा, गुलाबसिंह मेड़ा, अजय ठाकुर, आशाराम, रमेश और संदीप मालवीय सो रहे थे. लॉकर में एक पिन फंसी हुई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने सभी कर्मचारियों से पूछताछ की. इस दौरान नीलेश मेड़ा के घुमा फिराकर कर जवाब देने से पुलिस को उस पर शक हुआ. जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने वारदात करना कबूल लिया.

Narmadapuram:आबकारी विभाग के मालखाने से शराब हुई चोरी, पुलिस जांच में जुटी VIDEO

ऐसे दिया वारदात को अंजाम: नीलेश मेड़ा ने घटना से 2 दिन पहले वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बनाई थी. इसके लिए उसने लॉकर की दूसरी चाभी को अपने पास रख लिया था. इसके बाद 2 जनवरी की रात लॉकर से पैसा निकाल आरोपी ने अपनी मोटर साइकिल और चोरी किए हुए पैसे अपने भाई को दे दिेए. इसके बाद फिर वो वापस कंपनी में आ गया. मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने चोरी की रकम 9 लाख 8 हजार रुपए और मोटर साइकिल जब्त कर ली है (Jhabua Employee Stolen 9 Lakh rupees from office). आरोपी के भाई कमलेश और एक नाबालिग आरोपी की तलाश की जा रही है.

झाबुआ। जिला पुलिस ने विक्टर फाइनेंस कंपनी में हुई 9 लाख से अधिक की चोरी का खुलासा कर दिया है. मुख्य आरोपी कंपनी का ही कर्मचारी निकाला है. उसने दूसरी चाभी से लॉकर खोलकर रकम निकाल ली थी और फिर खुद पर शक न हो, इसलिए रकम के साथ खुद की बाइक अपने भाई को थमा दिया था. बाद में चोरी की झूठी कहानी गढ़ पुलिस को बताई थी(Jhabua Finance Company employee theft). पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 9 लाख 58 हजार रुपए जब्त कर लिए हैं. उसके भाई और एक नाबालिग आरोपी की तलाश की जा रही है.

एसपी ने किया घटनास्थल का मुयाना: बुधवार को एसपी अगम जैन ने पूरी घटना का खुलासा किया है. उन्होंने बताया 2 जनवरी को विक्टर फाइनेंस कंपनी के मैनेजर सुनील ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, अज्ञात बदमाश ब्रांच का लॉकर तोड़कर नकदी चुरा ले गए. उनकी कंपनी के कर्मचारी निलेश मेड़ा की बाइक भी नहीं है. पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. लाखों की चोरी का मामला होने की वजह से एसपी अगम जैन खुद घटनास्थल पर पहुंचे थे.

इस तरह पुलिस पहुंची मुख्य आरोपी तक: पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सारी कड़ी को एक साथ जोड़ा. जिसमें पता चला की लॉकर वाले कमरे में नीलेश मेड़ा निवासी रूपापाड़ा और बबलू सिंगाड़ सोए थे. पीछे वाले कमरे में बबलू मेड़ा, गुलाबसिंह मेड़ा, अजय ठाकुर, आशाराम, रमेश और संदीप मालवीय सो रहे थे. लॉकर में एक पिन फंसी हुई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने सभी कर्मचारियों से पूछताछ की. इस दौरान नीलेश मेड़ा के घुमा फिराकर कर जवाब देने से पुलिस को उस पर शक हुआ. जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने वारदात करना कबूल लिया.

Narmadapuram:आबकारी विभाग के मालखाने से शराब हुई चोरी, पुलिस जांच में जुटी VIDEO

ऐसे दिया वारदात को अंजाम: नीलेश मेड़ा ने घटना से 2 दिन पहले वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बनाई थी. इसके लिए उसने लॉकर की दूसरी चाभी को अपने पास रख लिया था. इसके बाद 2 जनवरी की रात लॉकर से पैसा निकाल आरोपी ने अपनी मोटर साइकिल और चोरी किए हुए पैसे अपने भाई को दे दिेए. इसके बाद फिर वो वापस कंपनी में आ गया. मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने चोरी की रकम 9 लाख 8 हजार रुपए और मोटर साइकिल जब्त कर ली है (Jhabua Employee Stolen 9 Lakh rupees from office). आरोपी के भाई कमलेश और एक नाबालिग आरोपी की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.