झाबुआ। विधानसभा उपचुनाव में मतदान के दौरान ग्रामीण मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. मतदाता करने के लिए घंटों लाइन में लगकर मतदान केन्द्र पर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गये. खास बात ये है कि इन कतारों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरूषों से ज्यादा रही.
विधानसभा का उपचुनाव भूरिया वर्सेस भूरिया है. मतदान के दौरान कई तरह की तस्वीरें आज देखने को मिलीं. ग्रामीण इलाकों में महिला-पुरूष के अलावा बुर्जुर्गों ने भी अपनी भूमिका निभाई.
बता दें विधानसभा क्षेत्र के 80 वर्ष से अधिक उम्र के करीब 5850 मतदाताओं में से 3940 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. इस बार 86351 पुरूषों और 85351 महिलाओं के साथ 2 अन्य मतदाताओं ने वोटिंग प्रक्रिया में सहभागिता निभाई. कुल 277599 मतदाताओं में से 172144 लोगों ने अपने नये विधायक के लिए वोटिंग की है.