झाबुआ। शहर की सड़कों पर आवारा मवेशियों के कब्जे से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर मवेशी जगह-जगह कब्जा जमा कर बैठ जाते हैं, जिसके चलते वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कई बार मवेशियों के हमले से लोग घायल भी हो गए हैं.
शहर में घूम रहे आवारा मवेशियों को नियंत्रण में रखने का जिम्मा नगर पालिका का होता है, मगर नगरपालिका के कांजी हाउस पर अतिक्रमण होने के कारण नगरपालिका ऐसे मवेशियों और उनके मालिकों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है. जिसके बाद आम जनता प्रशासन के पास मदद की गुहार लेकर पहुंची है.
शिकायतकर्ता हाजी लाला ने शिकायत जनसुनवाई में कर कलेक्टर के पास सड़क से मवेशियों को हटाने की मांग की है. साथ ही कांजी हाउस की जमीन पर निजी व्यक्ति द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी मुक्त करने के लिए कहा है.