झाबुआ। कैथोलिक डायोसिस ऑफ झाबुआ के बिशप स्वामी बसील भूरिया का गुरूवार को इंदौर में निधन हो गया. बता दें कि झाबुआ डायोसिस का कार्य क्षेत्र मंदसौर, नीमच, रतलाम, झाबुआ और आलीराजपुर जिले तक है. लिहाजा बिशप स्वामी के निधन के समाचार के बाद इन जिलो के हजारों-लाखों इसाई समुदाय के लोगों में शोक की लहर छा गई.
2015 में बने थे बिशप
8 मार्च 1956 को मेघनगर ब्लाॅक के छोटे से गांव पंचकुई पल्ली के बड़ा घोसलिया में जन्में बशील भूरिया को 1980 में एसवीडी की उपाधि मिली. एसवीडी की उपाधि मिलने के बाद 1980 से 1982 तक ज्ञानद्वीप विद्यापीठ में दर्शन शास्त्र और 1983 से 1986 तक ईसाई समुदाय के वृहद ज्ञान का अध्ययन किया. 2 मई 1986 को स्व. बसील भूरिया का पुरोहित अभिषेक हुआ. 18 जुलाई 2015 को डायसिस ऑफ झाबुआ का तीसरा बिशप नियुक्त किया गया था. तब से बसील भूरिया ने अपने सामाजिक और धार्मिक उत्तरदायित्व को पूरी निष्ठा के साथ पूरा करते आ रहे थे.
केरोना संक्रमित होने के बाद हालत हुई खराब
बिशप बसील भूरिया 3 अप्रैल को मेघनगर में कोरोना संक्रमित हुए थे. बिशप को उपचार के लिए इंदौर के संत फ्रांसिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से 15 अप्रैल को उन्हें टी चोईथराम अस्पताल इंदौर में शिफ्ट किया गया. कोविड 19 के उपचार के दौरान स्वस्थ्य होने के बाद उन्हें हदय से संबंधित तकलीफ हुई और गुरूवार को दोपहर 1 बजे हार्ड अटैक से निधन हो गया.
शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार
झाबुआ कैथोलिक धर्मप्रंत के बीशप के निधन पर मध्यप्रदेश सहित देश के अलग-अलग भागों के बीशप (ईसाई धर्मगुरूओं) ने अपनी शोेक संवेदना व्यक्त की है. झाबुआ धर्मप्रांत के तीसरे धर्मगुरू बसील भूरिया को अंतिम संस्कार मेघनगर के कब्रिस्तान में शुक्रवार को धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया. बीशप हाउस के सेकेट्री फा. सिल्वेस्टर मेड़ा ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार केवल धर्म गुरूओं की मौजूदगी में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा.
संस्थाओं ने जताया शोक
झाबुआ धर्मप्रांत के बीशप के निधन पर जिले की विभिन्न संस्थाओं ने शोक प्रकट किया है. मेघनगर जीवन ज्योति अस्पताल के डायरेक्टर फा.पी थामम, सेंट अर्नाल्ड स्कूल के डायरेक्टर फादर जोसफ जिराकातील, झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया, पेट लावाद विधायक वाल सिंह मेड़ा रोटरी क्लब रोटेरियन, औद्योगिक संगठन के जंयत सिंघल सहित जिले के विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने बीशप के निधन पर शोक व्यक्त किया है.