झाबुआ। विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह को बिजली गुल की समस्या से दो-चार होना पड़ा, जिसके बाद मंत्री जयवर्धन सिंह का स्वागत गाड़ियों और मोबाइल की लाइट जलाकर किया गया. इस दौरान मंत्री ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को फोन लगाकर फटकार भी लगाई, जिसके कुछ देर बाद बिजली आ गई.
जयवर्धन सिंह वार्ड क्रमांक 16 से वार्ड क्रमांक 17 में जनसंपर्क के लिए जा रहे थे, तभी बिजली गुल हो गई, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी भरा माहौल हो गया. सरकार प्रदेश में 24 घंटे बिजली सप्लाई की बात कर रही है, ऐसे में मंत्री के सामने बिजली गुल होना सरकार के दावों की पोल खोल रहा है.
मंत्री जी ने लोगों की मांग पर वार्ड 14 में स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा भी कर दी, जबकि जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है. बता दें कि झाबुआ में 21 अक्टूबर को विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होगा, जिसके लिए बीजेपी और कांग्रेस ने कमर कस ली है.