ETV Bharat / state

महिला पर हमला कर चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम, लाखों का माल किया पार - झाबुआ

झाबुआ के ग्राम खयडु बड़ी में चोरों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर में धावा बोल दिया. चोरों महिला के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए. लोगों ने मौके पर पुलिस को बुलाने के लिए 100 नंबर डायल किया लेकिन फ़ोन नहीं लग पाया.

चोरों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर में धावा बोला
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 11:09 AM IST

झाबुआ। ग्राम खयडु बड़ी में कल रात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर में दो चोरों ने धावा बोल दिया. घर में किशोरीबाला अकेली रहती है, इसी बात का फायदी चोरों ने उठाया. चोर पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे और किशोरीबाला के मुंह पर कपड़ा बांधकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने महिला से मारपीट करते हुए झुमके, चुड़ियां और नगदी लेकर फरार हो गए.

चोरों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर में धावा बोला

महिला ने मदद के लिए शोर किया तो चोरों ने उसकी गर्दन पर फालिया रख दिया. महिला की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग वहां पहुंचे तो चोरों ने उन पर फालिया से वार किया और पथराव भी किया. बीच बचाव करने पहुंचे एक पड़ोसी को पैर में चोट आई है.

लोगों ने मौके पर पुलिस को बुलाने के लिए 100 नंबर डायल किया लेकिन फ़ोन नहीं लग पाया. गांव में घरों से चोरी और वाहनों से टायरों की चोरी की वारदात बढ़ने से ग्रामीणों में भय का माहौल है. गांव में ना पुलिस गश्त होती है और ना किसी तरह की सुरक्षा की व्यवस्था है.

झाबुआ। ग्राम खयडु बड़ी में कल रात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर में दो चोरों ने धावा बोल दिया. घर में किशोरीबाला अकेली रहती है, इसी बात का फायदी चोरों ने उठाया. चोर पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे और किशोरीबाला के मुंह पर कपड़ा बांधकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने महिला से मारपीट करते हुए झुमके, चुड़ियां और नगदी लेकर फरार हो गए.

चोरों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर में धावा बोला

महिला ने मदद के लिए शोर किया तो चोरों ने उसकी गर्दन पर फालिया रख दिया. महिला की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग वहां पहुंचे तो चोरों ने उन पर फालिया से वार किया और पथराव भी किया. बीच बचाव करने पहुंचे एक पड़ोसी को पैर में चोट आई है.

लोगों ने मौके पर पुलिस को बुलाने के लिए 100 नंबर डायल किया लेकिन फ़ोन नहीं लग पाया. गांव में घरों से चोरी और वाहनों से टायरों की चोरी की वारदात बढ़ने से ग्रामीणों में भय का माहौल है. गांव में ना पुलिस गश्त होती है और ना किसी तरह की सुरक्षा की व्यवस्था है.

Intro:झाबुआ : खयडु बड़ी में रहने वाली किशोरीबाला के घर बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया । मुह पर कपड़ा बांध कर चोरों ने घर के पिछेल दरवाजे को तोड़कर अकेली रह रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से मारपीट कर उनके घर चोरी कर ली । Body:चोरों ने महिला से मारपीट करते हुए कान के जुमके ,हाथ की चुडीया निकाल ली । शोर शराबा करने पर चोरों ने महिला की गर्दन पर फालिया रख दिया। पडोस के लोगों बचाने के लिए वहां पर पहुंचे तो उनको फालिया से वार किया और पथराव किया गया। Conclusion:इस घटना में बीच बचाव करने पहुचे एक पडोसी को पेर में चोट आई है। लोगो ने मौके पर पुलिस को बुलाने के लिए 100 नंबर डायल किया किन्तु फ़ोन नही लग पाया । खयडु बड़ी में चोरी, वाहनो से टायरों की चोरी की वारदातें बढ़ने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। गांव में ना पुलिस गश्त होती है और ना कोई सुरक्षा की व्यवस्था है ।
बाइट : पीड़ित महिला , किशोरी बाला
बाइट : ग्रामीण, पड़ोसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.