झाबुआ। जिले में विधानसभा उपचुनाव को लेकर दोनों ही राजनीतिक दलों के नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है. इस जंग में रतलाम- झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर भी उतर गए है. डामोर ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार को कलंक नाथ सरकार कहा है, उन्होंने कहा कि बीते नौ महीनों में प्रदेश में कोई भी विकास का काम शुरु नहीं हुआ है.
डामोर ने कमलनाथ सरकार की लंका में आग लगाने के लिए बीजेपी प्रत्याशी भानु भूरिया को हनुमान की संज्ञा दी है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस लंका को जलाने के लिए हमारा हनुमान ही काफी है.
जिलें के विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ है, लगातार नेताओं की बयानबाजी से झाबुआ सुर्खियों में बना हुआ है. आने वाले 21 अक्टूबर को झाबुआ विधानसभा के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और 24 अक्टूबर को विधानसभा उपचुनाव के परिणाम सामने आ जाएगा.