झाबुआ। मध्य प्रदेश सरकार देसी नस्ल के पशुओं के पालन-पोषण को बढ़ावा देने और अधिक से अधिक दूध उत्पादन के लिए गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन करती है. सर्वाधिक दूध देने वाले गोवंश पशुओं और उनके पालकों को गोपाल सम्मान से सम्मानित किया जाता है.
झाबुआ में गोपाल पुरस्कार योजना के तहत झाबुआ, थांदला, मेघनगर, पेटलावद, रामा और राणापुर में विकासखंड स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में सबसे अधिक दूध देने वाली गाय और भैंस के पालकों को ब्लॉक लेवल से लेकर राज्य स्तर तक अलग-अलग राशि पुरस्कार के रूप में दी जाती है. राज्य स्तर पर यह राशि दो लाख, एक लाख और 50,000 रुपए होती है.
थांदला विधानसभा के मेघनगर में आयोजित गोपाल पुरस्कार योजना के तहत क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया ने गोपालकों को सम्मानित किया. ग्रामीण अंचल से किसान भी इस आयोजन में सम्मिलित हुए. यह योजना पशु चिकित्सा विभाग द्वारा चलाई जाती है.