ETV Bharat / state

झाबुआ में फर्नीचर दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

author img

By

Published : Mar 25, 2021, 9:27 PM IST

झाबुआ के पेटलावद में पटवा फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

Fire in furniture shops in Jhabua, burning goods worth lakhs
झाबुआ में फर्नीचर दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

झाबुआ। जिले में पेटलावाद बामनिया रोड़ पर इलेक्ट्रॉनिक समान के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई, लोगों को पता चलता तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और गोदाम में रखा लाखों का इलेक्ट्रॉनिक समान जल कर राख हो गया, इस भीषण अग्निकांड में गोदाम में रखे कूलर, फ्रीज, वॉशिंग मशीन सहित कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य सामान जल गए.

  • रहवासियों ने की आग पर काबू पाने की कोशिश

बामनिया रोड पर गोदाम के आसपास रहने वाले रहवासियों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश भी की लेकिन आग के बिकराल रूप ले लेने के कारण वे इस पर काबू नहीं पा सके, रहवासियों ने तत्काल इसकी सूचना पेटलावद फायर विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घंटों मशक्कत कर गोदाम में लगी आग पर काबू पाया गया.

  • जब आग बुझने के बाद जलकर राख

पेटलावद के पटवा फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के गोदाम में रखा सामान इस अग्निकांड की भेंट चढ़ गया, नगर परिषद पेटलावद के फायर फाइटर ने जब तक इस आग पर काबू पाया, तब तक गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जल चुका था, आग किन कारणों के चलते लगी, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन इस अग्निकांड के चलते गोदाम मालिक को भारी नुकसान हुआ है.

आग लगने से स्टैंड पर खड़ी सात बसें जली, बुजुर्ग के लिए जान पर खेल गया चायवाला

  • टीन से बना था गोदाम

गोदाम चद्दर पोश बना होकर लगभग 100 से 150 फीट लंबा है, जिस कारण फायर टीम गोदाम के अंदर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, गोदाम में आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं लग सका है और बताया जा रहा है कि, गोदाम में विद्युत कनेक्शन भी नहीं है जिससे शॉट सर्किट की संभावना नहीं है.

गोदाम के पास स्कूल और रहवासियों इलाका है जिसे किसी प्रकार से सुरक्षित कर लिया गया है ताकि किसी प्रकार की जनहानि ना हो, गोदाम में लगी आग में किसी प्रकार की जन हानि की या किसी के आग में फंसे होने की कोई जानकारी नहीं मिली है.

झाबुआ। जिले में पेटलावाद बामनिया रोड़ पर इलेक्ट्रॉनिक समान के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई, लोगों को पता चलता तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और गोदाम में रखा लाखों का इलेक्ट्रॉनिक समान जल कर राख हो गया, इस भीषण अग्निकांड में गोदाम में रखे कूलर, फ्रीज, वॉशिंग मशीन सहित कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य सामान जल गए.

  • रहवासियों ने की आग पर काबू पाने की कोशिश

बामनिया रोड पर गोदाम के आसपास रहने वाले रहवासियों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश भी की लेकिन आग के बिकराल रूप ले लेने के कारण वे इस पर काबू नहीं पा सके, रहवासियों ने तत्काल इसकी सूचना पेटलावद फायर विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घंटों मशक्कत कर गोदाम में लगी आग पर काबू पाया गया.

  • जब आग बुझने के बाद जलकर राख

पेटलावद के पटवा फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के गोदाम में रखा सामान इस अग्निकांड की भेंट चढ़ गया, नगर परिषद पेटलावद के फायर फाइटर ने जब तक इस आग पर काबू पाया, तब तक गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जल चुका था, आग किन कारणों के चलते लगी, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन इस अग्निकांड के चलते गोदाम मालिक को भारी नुकसान हुआ है.

आग लगने से स्टैंड पर खड़ी सात बसें जली, बुजुर्ग के लिए जान पर खेल गया चायवाला

  • टीन से बना था गोदाम

गोदाम चद्दर पोश बना होकर लगभग 100 से 150 फीट लंबा है, जिस कारण फायर टीम गोदाम के अंदर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, गोदाम में आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं लग सका है और बताया जा रहा है कि, गोदाम में विद्युत कनेक्शन भी नहीं है जिससे शॉट सर्किट की संभावना नहीं है.

गोदाम के पास स्कूल और रहवासियों इलाका है जिसे किसी प्रकार से सुरक्षित कर लिया गया है ताकि किसी प्रकार की जनहानि ना हो, गोदाम में लगी आग में किसी प्रकार की जन हानि की या किसी के आग में फंसे होने की कोई जानकारी नहीं मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.