झाबुआ। जिले के किसान इन दिनों मानसून के चलते काफी परेशान हैं, ऊपर से रासायनिक उर्वरक की कमी से जूझ रहे हैं. जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर देवझिरी आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था के अंतर्गत 21 गांव आते हैं और इन 21 गांव के सैकड़ों किसानों को इन दिनों खाद और डीएपी की कमी से जूझना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि वे पिछले 10 दिनों से सोसाइटी के चक्कर काट रहे हैं, पर उन्हें खाद मुहैया नहीं कराया जा रहा है.
कृषि विभाग का कहना है कि जिले में पर्याप्त उर्वरक की उपलब्धता है, ऐसे में यदि किसानों को खाद मुहैया नहीं कराई जा रही है तो इसकी जांच कराई जाएगी. कृषि विभाग के अनुसार जिले में 5096 मीट्रिक टन खाद उपलब्ध है. झाबुआ में 1280 मीट्रिक टन DAP और 1023 मीट्रिक टन ASP मौजूद है. संस्था के कर्मचारियों का कहना है कि किसानों को उनकी मांग के अनुसार खाद मुहैया कराई जा रही है.