झाबुआ। कमलनाथ सरकार द्वारा मध्य प्रदेश को माफिया मुक्त करने के निर्देश के बाद अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद हो गए हैं. जिले में लगातार तीसरे दिन भी अतिक्रमण की कार्रवाई जारी रही. इस दौरान कई लोगों के कब्जों से सरकारी जमीनों को मुक्त कराया गया. साथ ही उनके द्वारा किए गए पक्के निर्माणों को तोड़ा गया.
प्रशासन के अमले ने गुरुवार को किशनपुरी वार्ड-13 में अतिक्रमण की जद में आ रहे पक्के निर्माणों को तोड़ दिया. पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने पुराने इंदौर-अहमदाबाद रोड से 52 फीट से कम दूरी पर बनाए गए मकानों पर प्रशासन की जेसीबी खूब चली. यहां एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था, जिसे तोड़ा गया.
जिला कलेक्टर ने बताया कि एंटी माफिया अभियान के निर्देश मिलने के बाद जिले में भूमाफिया, शराब माफिया और रेत माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. जिससे शहर में सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के होश उड़े हुए हैं. वहीं प्रशासन माफियाओं को चिन्हित कर कार्रवाई कर रहा है.