झाबुआ। कोविड-19 कोरोना वायरस से लड़ने लिए फ्रंट लाइन पर काम कर रहे डॉक्टर न सिर्फ अपनी जिम्मेदारियों को पूरा कर रहे हैं बल्कि आम लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए हर स्तर पर जागरूक भी कर रहे हैं.
जिले के मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ के पद पर पदस्थ डॉक्टर सेलेक्सी वर्मा ने इसके लिए एक गाना बनाया है और उसे गाकर सोशल मीडिया पर लोगों को जागरूक करने के लिए वायरल किया है.
झाबुआ जिले में लॉकडाउन के तहत 1 अप्रैल से लेकर 3 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन का फरमान जिला प्रशासन ने सुना दिया है. इस दौरान न तो किराने दुकान और ना ही सब्जी की दुकान लगेगी. सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ाने के लिए प्रशासन सख्ती के मूड में आ गया है. लिहाजा सड़कों पर किसी भी गैर जरूरी वाहन की आवाजाही नहीं होगी और ना ही लोगों को घर से बाहर निकलने दिया जाएगा. कोरोना से आम लोगों को बचाने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान पर भी जोर दिया जा रहा है.