झाबुआ। कोरोना वायरस के खतरे से पूरी दुनिया जूझ रही है. भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते केंद्र और राज्य सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. लेकिन जिले में स्वास्थ्य विभाग इस वायरस को लेकर कितना तैयार है. इसे लेकर ईटीवी भारत ने जिला अस्पताल की पड़ताल की.
जिला अस्पताल में रोजाना हजारों की संख्या में लोग आते हैं. ऐसे में इन्हें संक्रमण से बचाने के लिए अस्पताल में न तो साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था है और न ही सेनिटाइजर और मास्क का उपयोग किया जा रहा है. इसके बाद भी डॉक्टर पूरी तरह से तैयार होने की बात कर रहे हैं. उनका कहना है कि आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. इसके साथ ही जांच करने की पूरी व्यवस्था है.
जिस बीमारी ने पूरी दुनिया को आतंकित कर रखा है. उस बीमारी के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों के आदिवासियों को जानकारी तक नहीं है. बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने के लिए कोई खास कदम नहीं उठा रहा है. ऐसे में कोरोना वायरस से कैसे लड़ा जा सकता है.