झाबुआ। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भारत सरकार ने झाबुआ जिले को 9340 कोवीशील्ड की खेप झाबुआ भेजी है. शनिवार को होने वाले कोविड-19 के नेशनल वैक्सीनेशन के लिए झाबुआ जिले में चार स्वास्थ्य केंद्रों का चयन किया गया है.जिसमें जिला अस्पताल झाबुआ के साथ-साथ थांदला का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओर जिले के छोटे से ग्राम रंभापुर और पिटोल के उप स्वास्थ्य केंद्रों को नेशनल वैक्सीनेशन लॉन्चिंग सेंटर के रूप में चयनित किया गया है.
चार केंद्रों पर लगेगा टीका
कोरोना महामारी से बचाव के लिए सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने कोविड पोर्टल पर अपने स्वास्थ्य कर्मचारियों का पंजीयन करवाया है. पहले दौर में झाबुआ से 7658 स्वास्थ्यकर्मियों का चयन टीकाकरण के लिए किया गया है. झाबुआ जिले के चारों केंद्रों पर पहले दिन 100-100 पस्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने के लिए बुलाया जाएगा.
भारत सरकार से मिले 9340 डोज
आदिवासी अंचल झाबुआ जिले को भारत सरकार से 9340 कोवीशील्ड के प्राप्त हुए हैं. जिन्हें शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेशनल लॉन्चिंग के साथ ही टीकाकरण अभियान में शामिल किया जाएगा.चारों टीकाकरण केंद्रों पर विशेष टीकाकरण वाहन से पुलिस अभिरक्षा में कोविड-वैक्सीन को उनके गंतव्य स्थल तक भेजा जाएगा.
मॉनिटरिंग के साथ विशेष सतर्कता
कोविड वैक्सीन की नेशनल लॉन्चिंग के साथ ही झाबुआ जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो जाएगी. टीकाकरण के दौरान विशेष सतर्कता और मॉनिटरिंग होगी. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राहुल गणावा ने बताया कि पहले दिन 100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके के लिए मोबाईल में एसएमएस के माध्यम से हेल्थ सेंटर पर बुलाया जाएगा और टीका लगाया जाएगा. वैक्सीनेशन के बाद वॉलिंटियर्स को कुछ देर तक सेंटर पर रोका जाएगा, ताकि उनके शरीर की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. वैक्सीनेशन के प्रभाव को जानने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है. इसी के तहत वैक्सीनेशन केंद्र पर मौजूद डॉक्टर टीका लगाने वाले वॉलिंटियर्स की गतिविधियों पर नजर रखेंगे.