झाबुआ। जिले में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा. पिछले आठ दिनों में 78 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों से जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 220 हो चुका है. जिले की आबादी के हिसाब से फिलहाल आधी फीसदी लोगों की भी कोरोना जांच नहीं हो पाई है. ऐसे में यदि जांच में तेजी लाई गई तो संक्रमित मरीजों का आंकड़ा डराने वाला हो सकता है.
प्रदेश को अनलॉक किये जाने के बाद जिले में बीते 40 दिनों में 203 मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि इसके पहले मार्च-अप्रैल -मई और जून (लॉक डाउन) माह तक जिले में केवल 16 संक्रमित मामले ही सामने आए थे.कोविड 19 संक्रमित व्यापारी की हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गंभीर लक्षण दिखने और ज्यादा उम्र के मरीजों को इंदौर रैफर करना शुरू कर दिया है. सके चलते डेढ़ दर्जन से ज्यादा मरीजो का इंदौर में इलाज कराया जा रहा है.
जिले की आबादी 10,24000 है और यहां स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक 5686 लोगों की ही कोरोना जांच की है. ऐसे में आबादी के हिसाब से एक फीसदी लोगों की भी जांच नहीं हो पाई है.इधर डॉक्टरों ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और तमाम दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की है.