झाबुआ। प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते हर कोई दहशत में है. झाबुआ में सभी थानों और चौकियों में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही उनके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है. कोरोना के कहर से पुलिस महकमा ना सिर्फ अपने जवानों, बल्कि उनके परिवार के सदस्यों को भी सुरक्षित रखना चाहती है. पुलिस लाइन में तैनात डॉक्टर ने जिला अस्पताल के स्टाफ के साथ जिले के विभिन्न थानों की पुलिस लाइन में रहने वाले जवानों के परिवार की भी स्क्रिनिंग की जा रही है.
कोविड-19 के कहर से पुलिस जवानों और अधिकारियों को बचाने के लिए पहले ही पुलिस मुख्यालय उन्हें परिवार से अलग रहने के निर्देश दे चुका है. जिसके चलते झाबुआ जिले में बड़ी संख्या में पुलिस जवान और अधिकारी अपने परिवार से दूर हॉस्टलों में रह रहे हैं. पुलिस जवानों और अधिकारियों को परिवार से दूर रखने का उद्देश्य यह है कि, ड्यूटी के दौरान यदि कोई पुलिस अधिकारी संक्रमण की चपेट में आता है, तो कम से कम परिवार के बाकी सदस्यों को संक्रमण से मुक्त रखा जा सके और इसके फैलाव को रोका जा सके.
मध्यप्रदेश में पुलिस जवानों और उनके परिवार के स्वास्थ्य को लेकर पुलिस महानिदेशक ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. इसके पहले सैनिटाइजर और जरूरी मेडिकल उपकरण के साथ-साथ मास्क का वितरण भी एसपी द्वारा पुलिसकर्मियों को किया जा चुका है. ताकि संभावित खतरे से पुलिस खुद की सुरक्षा कर सके.