झाबुआ। प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है, जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले में भी तेज बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है. नदी-नाले उफान पर हैं.
बारिश के कारण नदियों पर बने स्टॉप डैम और पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. अनास नदी का पानी भी पुल के ऊपर से बह रहा है, जिससे कई गांवों का शहर से सम्पर्क टूट गया है. बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
ग्रामीण अंचलों में सरकारी योजना से बने तालाब पर वेस्ट वेयर ढंग से ना बनाए जाने के कारण कई तालाबों के फूटने जैसी स्थिति बनी हुई है. लगातार बारिश के कारण पेटलावद क्षेत्र के रामपुरा, बरबेट, रायपुरिया के दर्जनों किसानों के खेतों में पानी भरने से फसल खराब हो गई है.