झाबुआ। जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक-9 में हुए उप चुनाव के नतीजे आ गए हैं. यहां से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार काली वसुनिया ने जीत हासिल की है. उन्होंने भाजपा समर्थित प्रत्याशी किरण देवदा को 339 मतों से हरा दिया है. जयस की पारू कटारा यहां तीसरे स्थान पर रही हैं. कांग्रेस के लिए जीत इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि ये क्षेत्र भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर का है. चुनावी साल में इस जीत ने कांग्रेस में जोश भरने का काम किया है.
कांग्रेस ने जीत हासिल की: इस वार्ड से जिला पंचायत के सदस्य पद के लिए कांग्रेस समर्थित काली वसुनिया, भाजपा समर्थित किरण देवदा, जयस से पारू कटारा और भावना संजय निनामा के साथ कांग्रेस की बागी मीरा बालू वसुनिया मैदान में थीं. 13 जून को मतदान हुआ था और शनिवार को परिणाम घोषित कर दिए गए. 5 राउंड तक चली मतगणना में पहले राउंड में कांग्रेस की काली वसुनिया ने 56 मत की बढ़त बना ली, जबकि दूसरे राउंड में भाजपा की किरण देवदा ने 165 मत अधिक हासिल कर लिए. हालांकि तीसरे राउंड से काली ने बढ़त को बरकार रखते हुए अंतिम राउंड में निर्णायक बढ़त लेते हुए जीत हासिल कर ली. इसके बाद कांग्रेस के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई.
कांग्रेस ने मनाया जीत का जश्न: जिला पंचायत के इस वार्ड से पूर्व में जयस की रेखा निनामा सदस्य निर्वाचित हुई थीं. शिक्षक पद के लिए चयन होने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. लिहाजा यहां उप चुनाव करवाने पड़े. इस बार जयस का जादू मतदाताओं पर नहीं चला, जिसके चलते जयस प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रही. वहीं इस जीत के बाद कांग्रेस ने जमकर जश्न मनाया. जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका और विधायक विरसिंह भूरिया के नेतृत्व में ढोल ढमाकों के साथ जुलूस निकाला गया. इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने कहा कि "यह जीत कार्यकर्ताओं की जीत है. कार्यकर्ताओं ने 64 बूथों पर निष्ठा पूर्वक काम किया. यही नतीजे विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेंगे."
पढ़ें ये खबरें... |
भाजपा को बड़ा झटका: चुनावी साल में इस हार से भाजपा को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि इस उप चुनाव को विधानसभा चुनाव की प्री एग्जाम बताया जा रहा था. जिला पंचायत का यह वार्ड थांदला विधानसभा में आता है. वर्तमान में यहां से कांग्रेस विधायक है.