झाबुआ। कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का श्री गणेश बुधवार को झाबुआ के ग्राम कल्याणपुरा से हुआ. इसका नेतृत्व झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया और जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने किया. गुजरी बाजार से शुरू हुई हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. यात्रा पूरे नगर में भ्रमण करने के बाद पुराने बस स्टैंड पहुंची,जहां पर एक नुक्कड़ सभा हुई. यात्रा में लोगों को भाजपा सरकार की वादा खिलाफी और जन विरोधी नीतियों के बारे में बताया गया. साथ ही जनता का अभिवादन कर समर्थन मांगा गया.
Haath Se Haath Jodo Abhiyan: एमपी में क्यों नहीं पकड़ी रफ्तार, क्या कार्यकर्ताओं ने 'जोड़ लिए हाथ'
भाजपा के खिलाफ जमकर बरसे युकां प्रदेश अध्यक्ष: हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत निकाली गई यात्रा में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया भाजपा सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीबों का हक छीन रही है और युवाओं को बेरोजगार बना रही है. डॉ विक्रांत भूरिया ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी ने पूरे देश को सिर्फ एक संदेश दिया है कि नफरत छोड़ो और देश को जोड़ो. राहुल गांधी की यात्रा पूर्ण रूप से एक वैचारिक यात्रा थी, जिसका असर पूरे देश के लोगों में देखा गया है. अब इस यात्रा के दूसरे चरण में राहुल गांधी के इसी विचार के जरिए कांग्रेस से लोगों को जोड़ने के लिए हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम शुरू किया गया है.
भूरिया बोले हमारी सरकार गरीबों की सरकार है: झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों की सरकार है. यह हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा हर गांव में जाएगी और लोगों को भाजपा की झूठी नीतियों के बारे में बताएगी. भाजपा वाले झूठ बोलकर लोगों को बरगलाते हैं. जब विकास की बात होती है तो भाजपाई दिखते भी नहीं है. आज गरीब परेशान है. किसान परेशान है, पर यह लोग सुनने वाले नहीं है. इसलिए अब जनता समझ चुकी है. इस बार कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनने जा रही है, तभी आम जनता का भला होगा. हमारी सरकार में ही किसानों की सुनी जाएगी. व्यापारी की सुनी जाएगी, युवाओं की सुनी जाएगी. इसलिए इस बार भाजपा वालों के बहकावे में नहीं आना है और कांग्रेस को समर्थन करना है.
ये रहे मौजूद: इस दौरान पूर्व विधायक जेवियर मेडा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल भाबोर और जसवंत भाबोर ने भी विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर सुरेंद्र गरवाल, मकना निनामा, रविन्द्र ठाकुर, शंकर हटिला, विजय निनामा, काना गुंडिया, बबलू कटारा, हिम्मत नलवाया, प्रितेश घोड़ावत ललित शर्मा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्वेता गंगा मोहनिया, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाभर सहित जनपद सदस्य और सरपंच मौजूद थे।