झाबुआ। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ी कीमत को लेकर एक ओर जनता त्रस्त है, तो वहीं आज कांग्रेस ने तीन विधानसभा क्षेत्रों में केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधीवादी तरीके से अपना विरोध प्रकट किया. थांदला के मेघनगर के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने पहुंचे वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंटकर किया. जिला कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ गांधीवादी अपनाया.
यूथ कांग्रेस के आह्वान पर जिले भर में प्रदर्शन
झाबुआ में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर विक्रांत भूरिया के निर्देश के बाद स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध रणनीति बनाई है. पेट्रोल और डीजल वृद्धि के विरोध में सरकार पर गरम नरम तरीकों से विरोध किया जा रहा है. लोकडाउन के बाद से पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल और रसोई गैस पर केंद्रीय टेक्स के साथ-साथ अलग-अलग राज्यों द्वारा लिए जाने वाले टैक्स सेस से पेट्रोल और डीजल के दामों में हर महीने बढ़ोतरी हो रही है. मार्च 2020 में पेट्रोल 78.35 ओर डीजल 69.01 था. आज पेट्रोल की कीमत 94.89 पैसे जबकि डीजल की कीमत 85. 12 पैसे है. इसे साफ पता चलता है कि बीते 8 महीनों में पेट्रोल के दामों में 16.71 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 16.27 पैसे महंगा हो गया है.
कांतिलाल भूरिया ने किया बैलगाड़ी पर विरोध
पेट्रोल और डीजल की मूल्यवृद्धि को लेकर कांग्रेस जिले के अलग-अलग स्थानों पर विरोध कर रही है. सोमवार को पूर्व केंद्रिय मंत्री कांतिलाल भूरिया और पेटलावद विधायक वानसिंह मेड़ा ने पेटलावद में केंद्र सरकार के विरोध में बैलगाड़ी यात्रा निकाली. कांग्रेस पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते मूल्य वृद्धि को लेकर भाजपा पर जुबानी हमले बोल रही है. कांग्रेस ने अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो अस्सी अस्सी-नब्बे पूरे सौ का नारा देकर पेट्रोल के बढ़त दामों को लेकर शिवराज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.