झाबुआ। प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट बन चुके झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में अब निर्णायक बढ़त के बाद कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल शुरू हो गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को माला पहनाकर बधाई दी.
18 हजार से ज्याद वोट से आगे
कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने बहुत बड़ी बढ़त बनाते हुए बीजेपी प्रत्याशी को भारी मतों से पछाड़ दिया है. 19 राउंड की मतगणना के बाद कांतिलाल भूरिया 18 हजार 631 वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि अभी 7 राउंड की मतगणना बाकी है.
कांतिलाल भूरिया ने कार्यकर्ताओं को किया धन्यवाद
जीत की ओर बढ़ रहे कांतिलाल भूरिया ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि झाबुआ की जनता ने कमलनाथ सरकार की योजनाओं को सराहा है. जिन नेताओं, कार्यकर्ताओं, जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया है, उन सबका मैं आभारी हूं.
बीजेपी की झूठ की राजनीति नहीं चली
कांतिलाल भूरिया ने कहा कि बीजेपी और शिवराज के झूठ की राजनीति नहीं चली है. बीजेपी ने प्रदेश के आदिवासियों का अपमान किया है, जिसका सबक जनता ने उन्हें सिखा दिया है.
छिंदवाड़ा मॉडल पर बनाएंगे झाबुआ
कांतिलाल भूरिया ने कहा कि छिंदवाड़ा मॉडल पर झाबुआ का विकास किया जाएगा. 40 सालों से वह झाबुआ की जनता की सेवा कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.