झाबुआ। पूरा विश्व कोविड-19 कोरोना वायरस से घिरा हुआ है. जिससे लड़ने के लिए हर योद्धा अपनी पूरी ताकत के साथ इस महामारी से लड़ने में लगा है. ऐसे में आदिवासी बहुल झाबुआ जिले के बच्चे भी कोरोना वॉरियर बनकर सामने आ रहे हैं. जिले के मेघनगर विकासखंड के ग्राम उदयगढ़ के नन्हें बच्चों ने अपने दिमाग से बिना पैसा खर्च किए ऐसा जुगाड़ तैयार किया है. जिससे ग्रामीण आते जाते साबुन से अपने हाथों को साफ़ कर सके. ताकि ग्रामीणों को संक्रमण से दूर रखा जा सके. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इन बच्चों द्वारा बनाए गए आविष्कार के वीडियो को ट्वीट कर तारीफ की है.
दरअसल, मेघनगर विकासखंड में काम करने वाली गैर सरकारी संस्था वसुधा की मांदल टोली के बच्चों ने प्लास्टिक की खाली बोतल, रस्सी और बांस की कुछ लकड़ियों की मदद से ऐसा जुगाड़ लगाया है कि, गांव में प्रवेश करने वाला हर व्यक्ति अपने हाथों को साबुन से अच्छे से साफ कर सके. इस जुगाड़ में कोई खर्च भी नहीं हुआ. यहां एक बोतल में पानी तो दूसरी में साबुन वाला पानी भरा गया है. गांव या मोहल्ले में आने वाले व्यक्ति को पहले साबुन से हाथ धुलवा कर उसे सेनेटाइज करने की सलाह भी दी जा रही है.
उदयगढ़ गांव के महेश और रीना के हौसले को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सराहा है .सीएम ने इन बच्चों द्वारा बनाए गए आविष्कार के वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि, कभी-कभी कुछ इनोवेशन सोचना भी जरूरी है. सीएम ने मेघनगर की मांदल टोली के बच्चों को वेल डन भी कहा है. बच्चों की सोच से बने आविष्कार कि सोशल मीडिया पर भी खूब तारीफ हो रही है.