झाबुआ। जिले में बीते 3 महीनों से बसों का संचालन नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि अब सरकार ने बस संचालन की अनुमति दे दी है. लेकिन बस मालिक आर्थिक नुकसान का हवाला देकर संचालन नहीं कर रहे हैं. बसों का संचालन नहीं होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जिले में सार्वजनिक परिवहन के साधन न चलने के कारण बड़ी संख्या में लोग ऑटो रिक्शा के माध्यम से सफर करने को मजबूर हो रहे हैं. जहां न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही उनसे एक निश्चित किराया वसूला जा रहा है. ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक परिवहन के साधन न चलने से लोगों से ज्यादा किराया वसूलने की शिकायतें भी आ रही हैं. बावजूद इसके प्रशासन कोई व्यवस्था करता नजर नहीं आ रहा है.
बता दें कि, बारिश के दौरान ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में किसान शहर में खाद और बीज खरीदने के लिए भी पहुंच रहे हैं. लेकिन संसाधनों के आभाव में किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शहरों के आसपास रहने वाले ग्रामीण पैदल चलकर शहर पहुंच रहे हैं, तो दूसरी ओर ऑटो-जीपों में बिना सोशल डिस्टेंसिंग के यात्रियों को आवागमन करना पड़ रहा है.