झाबुआ। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने झाबुआ में अबकी बार 200 पार का नारा देते हुए कहा इस बार एमपी के साथ झाबुआ में भी इतिहास बनेगा. राहुल गांधी दिल्ली में बैठकर केवल मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. दरअसल बुधवार शाम को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विधानसभा चुनाव से पूर्व पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर फीडबैक लेने आए थे. इस दौरान जब उनसे भाजपा जिलाध्यक्षों को टिकट दिए जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा भाजपा की
चुनावी रणनीति में जो कार्यकर्ता चुनाव जीतेगा, उसे टिकट मिलेगा. वह कोई भी हो सकता है. वह विधायक भी हो सकता है और सांसद भी हो सकता है.
किसी को भी मिल सकता है टिकट: वीडी शर्मा की इस बात पर पास बैठे भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया का चेहरा खिल उठा तो वहीं सांसद गुमान सिंह डामोर भी मुस्करा उठे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बोले कोई पूर्व विधायक या कोई नौजवान भी हो सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि आपको लगे वो भाजपा में चेहरा ही नहीं है और वो भी चुनाव लड़ ले. हमारी रणनीति केवल चुनाव जीतना है. एक-एक बूथ पर भारतीय जनता पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है और झाबुआ के अंदर भी खड़ी है.
इन मुद्दों पर भी खुलकर दिया जवाब:
- प्रदेश नेतृत्व में बदलाव को लेकर भाजपा अध्यक्ष शर्मा बोले- ये सोशल मीडिया सब बदल देता तो फिर पता नहीं क्या हो जाता. भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़ा संगठन है और हम सब कार्यकर्ता हैं. कार्यकर्ता के नाते से काम करते हैं. अपना काम सकारात्मक तरीके से करते रहिए. एमपी में 2023 और 2024 दोनों में जीत का इतिहास बनाएंगे.
- झाबुआ जिले में तीनों विधानसभा में कांग्रेस के विधायक होने की बात पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले जिन विधायकों ने सिवाय लूटने के अलावा कोई काम नहीं किया है. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में उन्होंने सिर्फ झूठ बोलने का काम किया है, लेकिन जनता अब उन्हें माफ नहीं करेगी. झूठ बोलने वाले को जवाब मध्यप्रदेश और झाबुआ भी देगा.
- भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज ₹2100 करोड़ देकर भाजपा की सरकार ने किसानों को नॉन डिफाल्टर किया. लाडली बहना योजना में 10 तारीख को हर बहन के खाते में ₹1000 जमा कराए जाएंगे. कांग्रेस के दलाल और बिचौलिए नहीं है, अब इस देश के अंदर.
- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा ये कमीशनखोर कमलनाथ है. जिन्होंने वल्लभ भवन को अड्डा बना लिया था. इनकी 15 महीने की सरकार में प्रदेश को लूटा गया और मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया गया था. कमलनाथ ने झूठ बोलकर सरकार बना ली थी, जबकि वोट हमें ज्यादा मिले थे.
- उपेक्षित कार्यकर्ताओं को मनाने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा दल है. भाजपा एक पद्धति पर चलने वाला दल है. मनुष्य है तो थोड़ी बहुत बातें हो जाती हैं, मैं यह नहीं कहता कि हम बहुत आइडियल हैं. हम सब मिलकर एक टीम भावना के साथ काम करेंगे. चाहे वरिष्ठ हो या नौजवान हो. सभी वरिष्ठ के आशीर्वाद से पार्टी आगे बढ़ेगी.
कुछ खबरें यहां पढ़ें |
दिग्विजय सिंह को बताया देशद्रोही: वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लेकर कहा कि इनके खून में देशद्रोहिता के अलावा कुछ नहीं हैं. झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं है. जब हमारे सैनिक जान जोखिम में डालकर सर्जिकल स्ट्राइक कर के आए तब भी वे सबूत मांगते हैं. ये वही दिग्विजय सिंह हैं, जिन्हें राम पर विश्वास नहीं है. जिन्हें हिंदुत्व पर विश्वास नहीं है. इन्हें सोनिया दरबार में जिंदा रहना है तो देश के खिलाफ और भारत की संस्कृति के खिलाफ बोलना ही है.
नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार की आलोचना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का कांग्रेस और अन्य दलों के द्वारा बहिष्कार किए जाने पर कहा पहली बार दुनिया के अंदर इस बात को लेकर कांग्रेस की आलोचना हुई है. संसद भवन किसी दल का नहीं है. संसद भवन भारत की श्रद्धा व आस्था और लोकतंत्र का मंदिर है. उन्हें इसके लिए गौरव होना चाहिए था. जब आप कुछ नहीं कर पाए तो कष्ट हो रहा है. मोदी कुछ कर रहे हैं तो कष्ट हो रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का मैं कड़ी आलोचना करता हूं और देश की जनता इसके लिए कभी उन्हें माफ नहीं करेगी.