झाबुआ। शनिवार सुबह गुजरात के जूनागढ़ से आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन में श्रमिकों की अगुवाई करने के लिए पहुंचे रतलाम बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. बीजेपी सांसद के साथ डेढ़ दर्जन से ज्यादा बीजेपी नेता और कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे. इस दौरान नेताओं ने अपने ही प्रधानमंत्री द्वारा की गई सोशल डिस्टेंसिंग की अपील को तार-तार कर दिया.
COVID-19 कोरोना वायरस से देशवासियों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है. लेकिन देशभर में कहीं न कहीं आए दिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. वहीं इसी अपील के चलते भारतीय रेलवे सीमित संख्या में सवारियों का परिवहन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से राज्य सरकार की अनुशंसा से कर रहा है. जिले के मेघनगर में शनिवार सुबह बीजेपी नेता इन श्रमिकों की अगुवाई और स्वागत के लिए पहुंचे थे.
इस दौरान इन नेताओं ने न तो एक दूसरे से बराबर दूरी रखी. और न ही प्रधानमंत्री के अपील का सम्मान किया. बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर बीजेपी जिला अध्यक्ष ओम शर्मा, महामंत्री प्रफुल्ल बाफना, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकेश मेहता समेत दर्जनभर से नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया.