झाबुआ। मध्यप्रदेश में लगातार भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही सीएए के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मामले दर्ज हो रहे हैं. जिसे लेकर बीजेपी नेताओं ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया. साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया ताकि किसी भी प्रकार की कोई घटना न घट सके.
भाजपा के आंदोलन का नेतृत्व करने पहुंचे उज्जैन के पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय ने सरकार पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि सरकार एंटी माफिया अभियान के तहत गरीब और भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है. प्रदेश में देश की संसद द्वारा पारित किए गए सीएए कानून का समर्थन करने पर उन पर प्रकरण बनाये जा रहे हैं जो गैर सवैधानिक है.
मध्यप्रदेश में एंटी माफिया अभियान के तहत कांग्रेसी नेताओं को बचाया जा रहा है. बीजेपी नेताओं ने मांग कि है कि सरकार एंटी माफी अभियान के तहत माफियाओं की लिस्ट को सार्वजनिक करें, यदि सरकार ऐसा नहीं करती तो बीजेपी अपने स्तर पर माफियाओं की सूची बनायेगी और जनता के बीच में जाएगी, साथ ही उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर लोगों को डरा धमकाकर अवैध वसूली की जा रही है, जिस पर सरकार को अंकुश लगाना चाहिए.