झाबुआ। झाबुआ उपचुनाव में राजनीतिक ऊठा-पठक नहीं थम रहा है, लगातार हो रही बयानबाजियों के बाद अब नेताओं पर हमले के प्रयास की घटनाएं सामने आने लगी हैं. जहां निर्दलीय प्रत्याशी कल्याण सिंह डामोर पर प्रचार के दौरान कुछ ग्रामीणों ने हमला करने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षा गार्डों के मौजूद होने की वजह से हमला टल गया.
प्रत्याशी ने निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से हमले की शिकायत की है और अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की है. कल्याण सिंह डामोर भाजपा के प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री थे और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया. तब से भाजपा में बगावत दिख रही है.
निर्दलीय प्रत्याशी डामोर अपने ऊपर हुए इस हमले के प्रयास से विचलित हैं, इधर भाजपा के तमाम बड़े नेता कल्याण सिंह डामोर को मनाने में नाकाम रहे, जिसके बाद अब कल्याण सिंह अपने चुनाव प्रचार में जुट गए हैं.