झाबुआ। जिले में नवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. नवरात्रि के पहले दिन सुर्योदय के साथ ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई. नवरात्रि में पूरे नौ दिनों तक श्रद्धालु मां की आराधना कर उपवास कर माता को प्रसन्न करते हैं.
नवरात्रि के अवसर पर झाबुआ स्थित मां अम्बे के मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है. इस दौरान मंदिर के बाहरी परिसर पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गई है, जो रात में देखते ही बनती है. मंदिरों में विराजित माताजी की प्रतिमाओं का मां के नौ रूपों के अनुसार रोज श्रंगार किया जाता है.
नवरात्रि के पहले दिन से ही भक्तों की भीड़ मंदिर में दर्शन के लिए जुटने शुरू हो गए. मेघनगर के अंबे माता मंदिर में विराजित माता की प्रतिमा को चमत्कारिक माना जाता है, जिसके चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से माता के दर्शन के लिए आते हैं.