जबलपुर, झाबुआ। प्रदेश में हर दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. एक तरफ जबलपुर के दमोह स्टेट मार्ग के कुसली में तेज रफ्तार पिकअप और बाइक सवार की भिडंत में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर झाबुआ कल्याणपुरा मार्ग पर दर्दनाक हादसे में ड्राइवर क्लीनर की मौत हो गई.
जबलपुर के दमोह स्टेट मार्ग में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने थोड़ी ही दूरी पर पिकअप वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया है.
रायपुरिया-झाबुआ मार्ग पर रामनगर गांव में समीप निर्माणाधीन पुल के पास एक ट्रक अनियंत्रित हो गया, जिसकी चपेट में आकर 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही रायपुरिया पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक में दबे दोनों मृतक लालचंद व रंजीत को बाहर निकाला. मृतकों के पास मिले मोबाइल फोन नंबर के आधार पर पुलिस ने घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी. इसके बाद उनके शव को रायपुरिया के स्वास्थ्य केंद्र पर पीएम के लिए भिजवाया.