जबलपुर। रसल चौक में स्थित एक होटल में दो युवकों ने मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई की. युवक की पिटाई करने वाले दोनों जबलपुर के अधारताल के रहने वाले हैं. युवकों की बहन को आरोपी परेशान फोन कर परेशान कर रहा था, इसलिए उन्होंने उसकी जमकर पिटाई की.
पुलिस के मुताबिक इलाहाबाद का रहने वाला राजकुमार तिवारी युवती को कई दिनों से फोन कर रहा था. युवती ने मामले की शिकायत अपने दोनों भाइयों से की थी. प्लान के मुताबिक युवती ने राकुमार को पहले जबलपुर मिलने को बुलाया. जबलपुर पहुंचने पर राजकुमार तिवारी ने युवती को मिलने के लिए रसल चौक स्थित होटल में बुलाया. युवती ने मामले की जानकारी अपने दोनों भाई को दे दी. जैसे ही युवती होटल पहुंचकर राजकुमार तिवारी से मुलाकात की, उसके भाई भी वहां पर पहुंचकर राजकुमार की पिटाई करने लगे. दोनों ने राजकुमार की जमकर पिटाई की.
विवाद की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ओमती थाना पुलिस युवती के दोनो भाइयों समेत राजकुमार तिवारी को पकड़कर थाने ले आई. थाना प्रभारी नीरज वर्मा का कहना था कि युवती के शिकायत पर राजकुमार के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.