ETV Bharat / state

हवाला का हाल! 30 लाख कैश के साथ युवक गिरफ्तार, जबलपुर से जा रहा था मुंबई

जबलपुर में तेजी से हवाला कारोबार बढ़ रहा है, जीएसटी से परेशान व्यापारी हवाला को तरजीह देने लगे हैं. ज्यादातर मामलों में कैरियर ही पकड़ाते हैं, जिन्हें कारोबारी ट्रिप के हिसाब से हजारों की टिप देते हैं. जीआरपी ने 30 लाख रुपए के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर आयकर विभाग के हवाले कर दिया है, जोकि हवाला का पैसा लेकर मुंबई जा रहा था.

cash
जब्त नकदी
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 4:54 PM IST

जबलपुर। हावड़ा-मुंबई ट्रेन में गुरुवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब जीआरपी ने एक युवक को 30 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया, जीआरपी की गिरफ्त में आया युवक हवाला के 30 लाख रुपए लेकर जबलपुर से मुंबई जा रहा था, तभी जीआरपी ने उसे स्टेशन पर ही दबोच लिया. जिसकी जानकारी जीआरपी ने आयकर विभाग को भी दे दिया है कि आखिर युवक के पास इतने पैसे कहां से आये हैं, इसकी जांच आयकर विभाग कर रहा है.

गुरुवार की शाम जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर हावड़ा-मुंबई मेल से मुंबई जा रहे कार्तिक पिता कृष्ण गुप्ता 19 वर्ष निवासी सरकारी कुआं घामापुर के पिट्ठू बैग से 30 लाख रुपए नकद बरामद किया गया है. आरोपी ने यह रकम कृष्णा इलेक्ट्रॉनिक्स करमचंद चौक के संचालक कृष्णा उर्फ बाबू द्वारा दिए जाने पर मुंबई ले जाना बताया है, जब्ती की सूचना आयकर विभाग तथा जीएसटी को दे दी गई है.

उस रवि की 'किरण' का है इंतजार! जिसकी वजह से प्यास बुझाने वाला कुआं बन गया 'कब्रगाह'

जीआरपी का दावा है कि युवक को हर बार हवाला का पैसा ले जाने पर ₹2000 मिलता था, टैक्स बचाने की वजह से जबलपुर से हवाला का पैसा भेजा जाता है, जबसे टैक्स वसूली के तरीके में बदलाव किया गया है, हवाला के बड़े मामले भी सामने आए हैं, इनमें इलेक्ट्रिक कारोबारी सोने-चांदी के कारोबारी खिलौने के कारोबारी और किराना व्यापार से जुड़े लोग भी हवाला कारोबार करते पकड़े गए हैं. हालांकि, इसमें ज्यादातर कैरियर ही पकड़ाते हैं, यह पैसा किसका होता है, कई बार तो लोग क्लेम भी नहीं करते हैं

इस बार पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक्स का काम करने वाले कारोबारी को बुलाकर और आयकर विभाग को बुलाकर जांच सौंप दी है, आम जनता और कारोबारी जीएसटी वसूली से परेशान हैं, जितना मुनाफा नहीं होता, उससे ज्यादा सरकार को टैक्स देना होता है, इसलिए लोगों को हवाला जैसे काम करने पड़ते हैं

जबलपुर। हावड़ा-मुंबई ट्रेन में गुरुवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब जीआरपी ने एक युवक को 30 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया, जीआरपी की गिरफ्त में आया युवक हवाला के 30 लाख रुपए लेकर जबलपुर से मुंबई जा रहा था, तभी जीआरपी ने उसे स्टेशन पर ही दबोच लिया. जिसकी जानकारी जीआरपी ने आयकर विभाग को भी दे दिया है कि आखिर युवक के पास इतने पैसे कहां से आये हैं, इसकी जांच आयकर विभाग कर रहा है.

गुरुवार की शाम जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर हावड़ा-मुंबई मेल से मुंबई जा रहे कार्तिक पिता कृष्ण गुप्ता 19 वर्ष निवासी सरकारी कुआं घामापुर के पिट्ठू बैग से 30 लाख रुपए नकद बरामद किया गया है. आरोपी ने यह रकम कृष्णा इलेक्ट्रॉनिक्स करमचंद चौक के संचालक कृष्णा उर्फ बाबू द्वारा दिए जाने पर मुंबई ले जाना बताया है, जब्ती की सूचना आयकर विभाग तथा जीएसटी को दे दी गई है.

उस रवि की 'किरण' का है इंतजार! जिसकी वजह से प्यास बुझाने वाला कुआं बन गया 'कब्रगाह'

जीआरपी का दावा है कि युवक को हर बार हवाला का पैसा ले जाने पर ₹2000 मिलता था, टैक्स बचाने की वजह से जबलपुर से हवाला का पैसा भेजा जाता है, जबसे टैक्स वसूली के तरीके में बदलाव किया गया है, हवाला के बड़े मामले भी सामने आए हैं, इनमें इलेक्ट्रिक कारोबारी सोने-चांदी के कारोबारी खिलौने के कारोबारी और किराना व्यापार से जुड़े लोग भी हवाला कारोबार करते पकड़े गए हैं. हालांकि, इसमें ज्यादातर कैरियर ही पकड़ाते हैं, यह पैसा किसका होता है, कई बार तो लोग क्लेम भी नहीं करते हैं

इस बार पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक्स का काम करने वाले कारोबारी को बुलाकर और आयकर विभाग को बुलाकर जांच सौंप दी है, आम जनता और कारोबारी जीएसटी वसूली से परेशान हैं, जितना मुनाफा नहीं होता, उससे ज्यादा सरकार को टैक्स देना होता है, इसलिए लोगों को हवाला जैसे काम करने पड़ते हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.