जबलपुर। हावड़ा-मुंबई ट्रेन में गुरुवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब जीआरपी ने एक युवक को 30 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया, जीआरपी की गिरफ्त में आया युवक हवाला के 30 लाख रुपए लेकर जबलपुर से मुंबई जा रहा था, तभी जीआरपी ने उसे स्टेशन पर ही दबोच लिया. जिसकी जानकारी जीआरपी ने आयकर विभाग को भी दे दिया है कि आखिर युवक के पास इतने पैसे कहां से आये हैं, इसकी जांच आयकर विभाग कर रहा है.
गुरुवार की शाम जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर हावड़ा-मुंबई मेल से मुंबई जा रहे कार्तिक पिता कृष्ण गुप्ता 19 वर्ष निवासी सरकारी कुआं घामापुर के पिट्ठू बैग से 30 लाख रुपए नकद बरामद किया गया है. आरोपी ने यह रकम कृष्णा इलेक्ट्रॉनिक्स करमचंद चौक के संचालक कृष्णा उर्फ बाबू द्वारा दिए जाने पर मुंबई ले जाना बताया है, जब्ती की सूचना आयकर विभाग तथा जीएसटी को दे दी गई है.
उस रवि की 'किरण' का है इंतजार! जिसकी वजह से प्यास बुझाने वाला कुआं बन गया 'कब्रगाह'
जीआरपी का दावा है कि युवक को हर बार हवाला का पैसा ले जाने पर ₹2000 मिलता था, टैक्स बचाने की वजह से जबलपुर से हवाला का पैसा भेजा जाता है, जबसे टैक्स वसूली के तरीके में बदलाव किया गया है, हवाला के बड़े मामले भी सामने आए हैं, इनमें इलेक्ट्रिक कारोबारी सोने-चांदी के कारोबारी खिलौने के कारोबारी और किराना व्यापार से जुड़े लोग भी हवाला कारोबार करते पकड़े गए हैं. हालांकि, इसमें ज्यादातर कैरियर ही पकड़ाते हैं, यह पैसा किसका होता है, कई बार तो लोग क्लेम भी नहीं करते हैं
इस बार पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक्स का काम करने वाले कारोबारी को बुलाकर और आयकर विभाग को बुलाकर जांच सौंप दी है, आम जनता और कारोबारी जीएसटी वसूली से परेशान हैं, जितना मुनाफा नहीं होता, उससे ज्यादा सरकार को टैक्स देना होता है, इसलिए लोगों को हवाला जैसे काम करने पड़ते हैं