ETV Bharat / state

गुटखा नहीं देना युवक को पड़ा महंगा, 3 युवकों ने की चाकू से गोदकर हत्या - गोरा बाजार थाना क्षेत्र

जबलपुर में 3 युवकों ने गुटखा नहीं देने की मामूली बात पर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. युवक ने अपने पास रखा गुटखा देने से इनकार कर दिया था.

Youth killed for not giving gutkha in jabalpur
गुटखा नहीं देने पर युवक की हत्या
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 5:41 PM IST

जबलपुर। संस्कारधानी में गुटखा के लिए एक युवक की हत्या कर दी गई. गोरा बाजार थाना क्षेत्र के सिद्धनगर घाट के पास युवक से 3 युवकों ने गुटखा मांगा. युवक ने गुटखा देने से मना कर दिया तो तीनों युवक इतने तैश में आ गए कि युवक पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू गोदकर युवक की हत्या कर दी.

गुटखा नहीं देने पर युवक की हत्या

छीनकर खाया गुटखा, विरोध करने पर चाकू से गोदा

मृतक युवक का नाम दुर्गा प्रसाद बैगा है. युवक अपने घर सिद्धनगर आ रहा था, तभी रास्ते में मोटर सायकल से 3 युवक आए. जिनकी उम्र 30-35 साल थी. उन्होंने युवक को रास्ते में रोककर माचिस और गुटका मांगा. दुर्गाप्रसाद बैगा ने मना किया तो उसकी जेब से गुटका निकाल लिया. विवाद हुआ तो आरोपियों ने चाकू निकालकर दुर्गाप्रसाद बैगा पर हमला कर दिया.

संस्कारधानी हुई शर्मसार, मामूली बात पर दुकानदार ने ली ग्राहक की जान

एएसपी पहुंचे घटनास्थल शुरू हुई जांच

युवक की हत्या की सूचना के बाद ASP गोपाल खाण्डेल, CSP भावना मरावी एफ.एस.एल. टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करने के बाद शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

जबलपुर। संस्कारधानी में गुटखा के लिए एक युवक की हत्या कर दी गई. गोरा बाजार थाना क्षेत्र के सिद्धनगर घाट के पास युवक से 3 युवकों ने गुटखा मांगा. युवक ने गुटखा देने से मना कर दिया तो तीनों युवक इतने तैश में आ गए कि युवक पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू गोदकर युवक की हत्या कर दी.

गुटखा नहीं देने पर युवक की हत्या

छीनकर खाया गुटखा, विरोध करने पर चाकू से गोदा

मृतक युवक का नाम दुर्गा प्रसाद बैगा है. युवक अपने घर सिद्धनगर आ रहा था, तभी रास्ते में मोटर सायकल से 3 युवक आए. जिनकी उम्र 30-35 साल थी. उन्होंने युवक को रास्ते में रोककर माचिस और गुटका मांगा. दुर्गाप्रसाद बैगा ने मना किया तो उसकी जेब से गुटका निकाल लिया. विवाद हुआ तो आरोपियों ने चाकू निकालकर दुर्गाप्रसाद बैगा पर हमला कर दिया.

संस्कारधानी हुई शर्मसार, मामूली बात पर दुकानदार ने ली ग्राहक की जान

एएसपी पहुंचे घटनास्थल शुरू हुई जांच

युवक की हत्या की सूचना के बाद ASP गोपाल खाण्डेल, CSP भावना मरावी एफ.एस.एल. टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करने के बाद शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.