इंदौर। देश भर में बुधवार को होली का पर्व पूरे उल्लास और उमंग से मनाया गया. इंदौर में भी होली की खासी धूम रही. यहां युवा टोलियों में झूमते-गाते होली खेलते नजर आए. शहर में कई जगह होली सेलिब्रेशन के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में लोगों ने रंग और गुलाल खेला. इंदौर में बीते 2 दिन से होली का माहौल बना हुआ था. कॉलेज-स्कूलों के अलावा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में भी होली के आयोजन रखे गए थे. कॉलोनियों और बगीचों में होली मिलन समारोह भी आयोजित किए गए थे.
होली के गानों पर डांसः इस दौरान शहर के सयाजी और श्री होटल के अलावा कई जगह पर होली फेस्टिवल आयोजित किए गए. इनमें युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया. उन्होंने होली के गानों पर जमकर डांस किया. रंगों की बौछार में भीगे और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर रंगोत्सव मनाया. हर उम्र के लोग इस त्योहार पर खुशी से झूमते नजर आए.
Must Read:- होली से जुड़ी खबरें |
2000 से अधिक जवान तैनातः होली के मौके पर सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस के जवान तैनात किए गए थे. इंदौर के राजवाड़ा पर दो एसीपी और थाना प्रभारी मुस्तैद रहे. पूरे इंदौर में तकरीबन 2000 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा संभालते दिखे. अति संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही थी. पुलिस हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में जुटी हुई थी. एसीपी वीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि होली के मद्देनजर पूरा एहतियात बरता जा रहा है. हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए विशेष टीमें तैयार की गई हैं ताकि त्योहार के रंग में किसी तरह का खलल न पड़े.