जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र में एक मोबाइल की दुकान में युवक-युवती को ग्रामीणों आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. जिले में कोरोना कर्फ्यू के दौरान बाजार बंद हैं, लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग दुकान को खोले हुए हैं.
मार्मिक घटना: बच्चों के सामने मां का रेप, सिर पर तनी थी बंदूक तो किसी ने आह तक नहीं की
ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि दुकान के अंदर युवक-युवती आपत्तिजनक स्थिति में थे, जिसके बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने युवक को दोनों को दुकान से बाहर निकाला और पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया.