जबलपुर। आज महिला दिवस के मौके पर मदन महल स्टेशन पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महिला कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं इस मौके पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना था इस काम को करने में चुनौतियां तो बहुत आई लेकिन महिला कर्मचारियों ने चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया. बता दें कि इस रेलवे स्टेशन को पिछले एक साल से महिला कर्मचारी ही संचालित कर रही हैं.
आज से 1 साल पहले 2019 में जबलपुर की मदन महल स्टेशन को पिंक स्टेशन घोषित कर दिया गया था. और इस स्टेशन के 100 से ज्यादा कर्मचारियों को दूसरे स्टेशनों पर ट्रांसफर कर दिया था और इस स्टेशन पर केवल महिला कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी. पश्चिम मध्य रेलवे के इस फैसले को 1 साल हो गया. बीते 1 साल से मदन महल स्टेशन की महिला कर्मचारियों ने यह साबित कर दिया कि मर्दों के वर्चस्व वाले इस काम में महिलाएं कहीं भी कमतर साबित नहीं हुई हैं और उन्होंने 1 साल में इस काम को बखूबी अंजाम दिया है.