जबलपुर। महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समय पर वेतन मिल रहा है. बीजेपी सरकार में जरूर उन्हें ये परेशानी हो रही थी कि उन्हें वेतन के लिए भटकना पड़ता था.हमारी सरकार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता खुश हैं, मंत्री के इस बयान पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की प्रदेश अध्यक्ष विद्या खंगार ने हमला बोला है.
दरअसल हाल ही में जबलपुर पहुंची मध्यप्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा था कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समय पर वेतन मिल रहा है, इतना ही नहीं शहरी और ग्रामीण आंगनवाड़ी केंद्रों का किराया बढ़ाकर भी दिया जा रहा है. उन्होने यह भी कहा है कि वेतन को लेकर जो भी शिकायतें की जा रही हैं वह पूरी तरह से गलत हैं, क्योंकि जनवरी तक का वेतन प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बांट दिया गया है.
मंत्री के बयान को बताया झूठ
मंत्री के बयान का पलटवार करते हुए विद्या खंगार ने कहा कि मंत्री झूठ बोल रही हैं पूरे प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता परेशान हैं, क्योंकि जनवरी महीने का वेतन उन्हें अभी तक नहीं मिला है. इसी तरह अतिरिक्त मानदेय भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तीन-तीन महीने से नहीं दिया जा रहा है.