इंदौर। शहर में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे है. इसी कड़ी में इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मौत के पीछें की वजह महिला का बीमारी से परेशान होना या किसी बात का तनाव बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
बेटे के अपहरण का आरोप नहीं झेल पाई महिला, फांसी लगाकर की आत्महत्या
पति ने दी पुलिस की सूचना
लसूड़िया थाना क्षेत्र के तुलसी नगर में रहने वाली महिला ने अपने ही घर में फांसी लगा ली. घटना के दिन सुबह पति जब काम पर जाने के लिए निकला तो उससे पहले मृतिका ने पति को भोजन करवाया और सब ठीक था. पर जबा पति घर लौटा तो पत्नी मौत के फंदे पर झूलती दिखी. पति के अनुसार पत्नी को सालो से मिर्गी की बीमारी थी जिसका उपचार भी चल रहा था, लेकिन ऐसी कोई तनाव वाली बात नहीं थी. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा हो सकता है. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.