जबलपुर। विजय नगर से एसबीआई चौराहे की ओर जा रही एक बारात में हर्ष फायरिंग (Harsh firing at wedding ceremony in Jabalpur) के दौरान महिला घायल हो गई, आनन फानन में महिला को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, इधर विजय नगर थाना पुलिस ने बारात में हर्ष फायरिंग करने वाले के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
श्रीवास्तव परिवार की बरात में हर्ष फायरिंग
शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे युवक ने बारात के दौरान बंदूक से हर्ष फायर कर दिया, फायरिंग के कारण छर्रे लगने से बारात में शामिल होने पहुंची एक महिला घायल हो गई, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और गोली चलाने वाला मौके से भाग गया, घटना के बाद पुलिस ने हर्ष फायर करने वाले आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
अजय सिंह बघेल ने किया हर्ष फायर
जानकारी के मुताबिक बीती रात श्रीवास्तव परिवार का विजय नगर में एसबीआई चौक के पास शाही पैलेस में शादी समारोह चल रहा था, रात करीब 10:30 बजे सभी लोग खुशियों में मशगूल थे, इसी दौरान बिलहरी निवासी अजय सिंह बघेल ने बंदूक से हर्ष फायरिंग करना शुरू कर दिया, फायरिंग के दौरान बंदूक लोड करते हुए एक गोली नीचे चल गई, जिस कारण बारात में शामिल होने पहुंची पचपेड़ी निवासी आशा दीक्षित को छर्रे लग गए और वह घायल हो गई.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
फायरिंग के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई, घटना के बाद आरोपी अजय फरार हो गया, सूचना के बाद विजय नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपी अजय सिंह बघेल के खिलाफ धारा 308 का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.