जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्र स्थित मझौली रोड पर एक अज्ञात ट्रक बाइक चालकों को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया. हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई. वहीं एक अन्य बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों बाइकों के चालकों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
सिहोरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम साढ़े सात बजे रिंकू बर्मन आपनी छोटी बहन शिवानी और मामी सुषमा बर्मन के साथ गुरजी गांव से सिहोरा की तरफ जा रहा था. जैसे ही वे लोग कनाडी नदी पुल के आगे पहुंचे. वैसे ही सिहोरा से आ रही एक अन्य बाइक जब पास आईं तो ट्रक ने राम मनोहर त्रिपाठी की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर रिंकू बर्मन की बाइक से टकराई.
इस घटना में रिंकू बर्मन की गाड़ी पर सवार उसकी मामी सुषमा बर्मन सिर के बल सड़क पर गिर गई. वहीं राम मनोहर त्रिपाठी और उसका साथी सुनील भी सड़क पर जा गिरे. घटना की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल सिहोरा ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने सुषमा बर्मन को मृत घोषित कर दिया. जबकि रिंकू बर्मन, राम मनोहर त्रिपाठी और सुनील बर्मन को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने अज्ञात ट्रक की तलाश शुरू कर दी है.